• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कैदियों का ‘रॉयल जेल लाइफ’! शराब पार्टी और मोबाइल की मस्ती, लेकिन VIP ट्रीटमेंट दे कौन रहा?

Churu Crime News: कहते हैं, जेल अपराधियों के लिए सजा काटने की जगह होती है, लेकिन अगर जेल ही ‘ऐशगाह’ बन जाए तो? अगर जेल की सलाखों के पीछे भी जश्न, पार्टी और मस्ती का माहौल दिखे तो? ये कोई...
featured-img

Churu Crime News: कहते हैं, जेल अपराधियों के लिए सजा काटने की जगह होती है, लेकिन अगर जेल ही ‘ऐशगाह’ बन जाए तो? अगर जेल की सलाखों के पीछे भी जश्न, पार्टी और मस्ती का माहौल दिखे तो? ये कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है।

तस्वीर में दिख रहे ये युवा कोई आम लोग नहीं, बल्कि अपराधों के आरोप में जेल की सजा काट रहे बंदी हैं। लेकिन जेल में उनके चेहरे पर शिकन नहीं, बल्कि मस्ती का रंग चढ़ा हुआ है। वजह? "रिश्वत का खेल और कानून की धज्जियां!"

दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर राजस्थान के चूरू जिले की सादुलपुर सब-जेल की है, जहां अपराधियों को जेल में वो सारी सुविधाएं मिल रही हैं, जो आम आदमी को बाहर भी नसीब नहीं होती। (Churu Crime News)शराब, मोबाइल और लग्जरी लाइफ....सब कुछ बस एक कीमत पर उपलब्ध है, और वो कीमत है जेल प्रशासन की ‘मुठ्ठी गरम’ करना।

ये तस्वीर न सिर्फ जेल प्रशासन की पोल खोलती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि अपराधी सलाखों के पीछे भी बेखौफ और बेपरवाह हैं। सवाल यह है कि जब जेल में ही कानून का मजाक उड़ रहा है, तो बाहर अपराध क्यों न बढ़े?

 जेल में मिल रही ‘स्पेशल सुविधाएं’

सजा काट रहे अपराधियों की यह तस्वीरें किसी फाइव-स्टार होटल की तरह लग सकती हैं, लेकिन हकीकत में यह राजस्थान की सादुलपुर सब-जेल की हकीकत है। दावा किया जा रहा है कि जेल के भीतर शराब पार्टी चल रही थी। कुछ कैदी मस्ती में झूमते दिख रहे हैं, तो कुछ मोबाइल पर वीडियो बना रहे हैं।

यह नजारा दिखाता है कि कैदियों को यहां मनचाही सुविधाएं मिल रही हैं....बस जेल प्रशासन की ‘मुठ्ठी गरम’ करनी पड़ती है। आरोप है कि शराब, मोबाइल और ऐशो-आराम के लिए मोटी रकम वसूली जाती है।

"जेलर ने मांगे एक लाख रुपए"

हरियाणा के ईशरवाल निवासी नवीन कुमार ने जेल प्रशासन पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका भाई मोहित सिंह (जो 1 अप्रैल 2024 से आर्म्स एक्ट के मामले में जेल में बंद है) ने 12 फरवरी को फोन कर बताया कि "जेलर ने एक लाख रुपए मांगे हैं। मना करने पर मारपीट भी की गई।"

नवीन कुमार ने 13 फरवरी को एसडीएम वीनू वर्मा को ज्ञापन सौंपकर जेलर ओमप्रकाश पर रिश्वतखोरी के आरोप लगाए। इस शिकायत के बाद पूरे मामले की जांच ट्रैनी आईपीएस निश्चय प्रसाद को सौंपी गई है।

पिछले साल जेल से सीएम को मिली थी धमकी

यह पहला मामला नहीं है जब जेल प्रशासन की लापरवाही सामने आई हो। जनवरी 2024 में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जेल से धमकी मिली थी, लेकिन इसके बावजूद जेलों की सुरक्षा-व्यवस्था नहीं सुधरी।

चूरू जिले की इस जेल में कैदी बेखौफ होकर मस्ती कर रहे हैं, और जेल प्रशासन या पुलिस इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही।

वीडियो में शराब पार्टी

वायरल हुए दो अलग-अलग वीडियो में जेल के भीतर मस्ती का माहौल साफ देखा जा सकता है, पहले वीडियो में 7 कैदी डांस कर रहे हैं, जिनमें से एक अंकित नाम का कैदी पीली टी-शर्ट गले में टांगे हुए दिख रहा है। यह 12 मई 2019 को ट्रांसपोर्ट व्यापारी सुरेंद्र जाड़िया की हत्या के आरोप में जेल में बंद है।
दूसरे वीडियो में पांच कैदी जमीन पर बैठे शराब पी रहे हैं। इनमें मोहित सिंह नाम का कैदी भी शामिल है, जिसे 1 अप्रैल 2024 को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया था।

जेल प्रशासन का बचाव: ‘वीडियो पुराना है’

जेल प्रशासन ने इस मामले पर बचाव करते हुए कहा कि यह वीडियो नया नहीं है। जेलर ओमप्रकाश ने बयान दिया कि 15 अक्टूबर 2024 को जेल में सामूहिक तलाशी अभियान के दौरान बैरक नंबर 4 से एक मोबाइल बरामद किया गया था। संभव है कि यह वीडियो उसी मोबाइल से बनाया गया हो।

लेकिन असली सवाल यह है कि जब मोबाइल पहले ही जब्त किया जा चुका था, तो जेल में शराब और पार्टी कैसे संभव हुई?

सवाल जो अब भी अनसुलझे है

जेल में कैदियों को मोबाइल और शराब कौन पहुंचा रहा है?
क्या रिश्वतखोरी का पूरा नेटवर्क जेल प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा है?
सरकार और पुलिस इस पर सख्त कार्रवाई कब करेगी?

यह मामला सिर्फ एक जेल तक सीमित नहीं, बल्कि राजस्थान की जेलों में चल रहे भ्रष्टाचार की एक बड़ी तस्वीर दिखाता है। क्या प्रशासन अब सख्त कार्रवाई करेगा या फिर मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा?

यह भी पढ़ें: बदलाव की लहर! कांग्रेस में नई नियुक्तियों से बदलेगा सियासी समीकरण, कौन होगा पार्टी का नया चेहरा?

यह भी पढ़ें: “गोपाल शर्मा पहली बार के विधायक..इतिहास का सही ज्ञान नहीं…” अपने पिता को लेकर की गई टिप्पणी पर जमकर बरसी शिवचरण माथुर की बेटी

 

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो