Chittorgarh News: संगम महादेव घाट पर प्रेमी युगल का तैरता मिला शव, दोनों थे लापता
Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शहर के संगम महादेव घाट पर एक प्रेमी युगल ता शव तैरता मिला है। प्रेमी युगल के शव मिलने के बाद क्षेत्र में हडकंप मच गया। प्रेमी युगल के शव मिलने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों के शव को बाहर निकलावाया। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया है।
प्रेमी युगल थे लापता
गौरतलब है कि शहर के रहने वाले प्रेमी युगल घर से लापता थे। जिनकी परिजनों द्वारा तलाश की जा रही थी। लेकिन उनका कहीं सुराग नहीं लगा। इसी बीच शहर की गंभीरी और बेड़च नदी के संगम स्थल पर दोनों का शव पानी में तैरता हुआ मिला। प्रेमी युगल के शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को बाहर निकाला। जहां शव के दोनों के हाथ-बंधे हुए थे।
मौके पर पहुंची पुलिस
संगम महादेव घाट पर युवक और युवती के शव मिलने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौजूद लोगों की मदद से दोनों के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों शवों को इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचाया।
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पुलिस ने पहुंचकर प्रेमी युगल के शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया। वहीं देखा की शव के दोनों के हाथ बंधे हुए थे। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़े- Ajmer Crime News: पहले मां को बनाया हवस का शिकार, फिर नाबालिग बेटी की लूटी इज्जत, जानिए क्या है मामला
Barmer News: पचपदरा रिफाइनरी में मजदूर की मौत पर बवाल, वाहनों में की तोड़फोड़, अंदर फंसे रहे मजदूर
.