Child Thief Kota: सावधान, कोटा में घूम रही बच्चा चोर गैंग ! लोग बोले- बच्चे को ले जाते पकड़ा, पुलिस का इनकार
Child Thief Kota: कोटा। शहर में बच्चा चोर गैंग की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल है। कोटा बोरखेड़ा इलाके के लोगों का कहना है कि बच्चा चोर गैंग (Child Thief Kota) ने एक बच्चे को ले जाने की कोशिश की। मगर लोगों ने बदमाशों को देख लिया। इसके बाद शोर मचाने पर तीन बदमाश भाग गए, जबकि एक बदमाश को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह मानसिक बीमार है, बच्चा चोर गैंग आने की बात महज अफवाह है।
कोटा के बोरखेड़ा में बच्चे को उठाने की कोशिश !
कोचिंग सिटी के नाम से मशहूर कोटा में कई राज्यों के बच्चे पढ़ाई के लिए आते हैं। इस बीच बोरखेड़ा इलाके में लोगों ने बच्चा चोर गिरोह सक्रिय होने की आशंका जताई है। लोगों का कहना है कि रविवार रात बच्चे देवाशीष सिटी टाउनशिप में खेल रहे थे। इस दौरान चार युवक बच्चों के पास पहुंचे और एक बच्चे को उठाने की कोशिश की। मगर तभी बदमाश पर गार्ड की नजर पड़ गई। गार्ड ने शोर मचाया तो बाउंसर अलर्ट हुए, जिन्हें देखकर तीन बदमाश भाग गए।
लोग बोले- तीन बदमाश भागे, एक को पकड़ा
लोगों का कहना है कि गार्ड और बाउंसर को आता देख तीन बदमाश थेकड़ा की तरफ भाग गए। जबकि एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया। तब तक टाउनशिप में रहने वाले लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने बदमाश को पकड़कर रखा और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बोरखेड़ा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौके पर मौजूद लोगों से घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद बोरखेडा पुलिस बदमाश को ले गई। लोगों का कहना है कि बदमाश उत्तर प्रदेश की भाषा बोल रहे थे। बदमाशों ने एक दिन पहले रैकी भी की थी।
पुलिस बोली- कोई बच्चा चोर गैंग नहीं, यह सिर्फ अफवाह
कोटा में बच्चा चोर गैंग सक्रिय होने की आशंका से पुलिस ने पूरी तरह इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि कोई बच्चा चोर गैंग नहीं है। बोरखेड़ा थाना प्रभारी राम लक्ष्मण से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि लोगों को गलतफहमी हुई है। जो व्यक्ति पकड़ा गया है, वह मानसिक बीमार है। वह नहर में गिर गया था, जिसे निकाला गया है। बच्चा चोर गिरोह सक्रिय होने जैसी कोई बात नहीं है।
यह भी पढ़ें:Tantrik Raped Girl Sanchore: तांत्रिक ने बच्ची को दिखाया तंत्र विद्या का डर ! कमरे में बंद कर किया दुष्कर्म
यह भी पढ़ें: Live In Woman Beaten Bikaner: मोबाइल REEL बनाने से बिफरा प्रेमी! लिव इन रिलेशन में रह रही महिला के साथ मारपीट