• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Chandigarh Crime News: पूर्व AIG ने चंडीगढ़ कोर्ट में IRS दामाद पर दागी 5 गोली, मौत

Chandigarh Crime News: चंडीगढ़ जिला न्यायालय के अंदर आज (3 अगस्त) को गोलीबारी की घटना हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस के एक पूर्व एआईजी (AIG) ने अपने दामाद की गोली मारकर हत्या (Chandigarh Crime News) कर दी। बताया...
featured-img
Chandigarh Crime News

Chandigarh Crime News: चंडीगढ़ जिला न्यायालय के अंदर आज (3 अगस्त) को गोलीबारी की घटना हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस के एक पूर्व एआईजी (AIG) ने अपने दामाद की गोली मारकर हत्या (Chandigarh Crime News) कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच घरेलू विवाद चल रहा था, और इसी मामले को लेकर दोनों पक्ष शनिवार को चंडीगढ़ फैमिली कोर्ट में पेश हुए थे। आरोपी की पहचान पूर्व एआईजी मालविंदर सिंह सिद्धू के रूप में हुई है। मृतक दामाद कृषि विभाग में आईआरएस (IRS) अधिकारी था।

कोर्ट के अंदर क्या हुआ?

जब दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही थी, तब आरोपी ने कहा कि उसे बाथरूम जाना है। जवाब में, उसके दामाद ने उसे रास्ता दिखाने की पेशकश की। दोनों कमरे से बाहर चले गए। इस दौरान, आरोपी ने अपनी बंदूक से पांच गोलियां दाग दी। दो गोलियां युवक को लगी, एक गोली कमरे के दरवाजे पर लगी और दो गोलियां चूक गईं। वहीं, गोलियों की आवाज से कोर्ट में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। घटना के बाद कई जज भी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

यह भी पढ़ें: सेना का अग्निवीर निकला गैंगरेप का मुख्य आरोपी! वारदात को अंजाम देकर जॉइन कर ली ड्यूटी, पुलिस ने उत्तराखंड से दबोचा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो