राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: राजस्थान में CET परीक्षा...कोटा में परीक्षार्थी पर चाकू से हमला, टोंक में कुर्ते की बांह काटी तो रोने लगी छात्रा

CET Exam In Rajasthan: कोटा/टोंक। राजस्थान में CET परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान कोटा में CET परीक्षा (CET Exam In Rajasthan) देने आए एक छात्र पर चाकू से हमले का मामला सामने आया है। वहीं टोंक में परीक्षा से...
05:43 PM Sep 27, 2024 IST | Rajasthan First
featuredImage featuredImage

CET Exam In Rajasthan: कोटा/टोंक। राजस्थान में CET परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान कोटा में CET परीक्षा (CET Exam In Rajasthan) देने आए एक छात्र पर चाकू से हमले का मामला सामने आया है। वहीं टोंक में परीक्षा से पहले गेट पर चेकिंग के दौरान जब एक छात्रा रोने लग गई। छात्रा फुल स्लीव का कुर्ता पहनकर आ गई थी, जो नियमानुसार नहीं है। ऐसे में जब कुर्ते की स्लीव काटी गईं तो छात्रा रोने लगी। 

जयपुर से कोटा परीक्षा देने आए छात्र पर हमला

कोटा में CET परीक्षा देने आए छात्र पर चाकू से हमले की घटना से सनसनी फैल गई। घटना गुरुवार रात को भीमगंज मंडी इलाके में हुई। जहां जयपुर से एग्जाम देने आए छात्र पर तीन बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। इससे छात्र का बायां हाथ जख्मी हो गया। पुलिस ने उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, यह पूरी वारदात पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस ने एक घंटे में ही बदमाशों को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद छात्र पर चाकू से हमला किया गया। इलाज के बाद आज छात्र ने परीक्षा दी।

टोंक में भी परीक्षा के दौरान हुआ अजीब वाकया

टोंक में भी CET परीक्षा के दौरान एक अजीब वाकया देखने को मिला। टोंक में परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले 10 हजार 137 स्टूडेंट्स के लिए 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए। सभी परीक्षार्थियों को कड़ी सुरक्षा जांच के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। इस दौरान एक केंद्र पर सुरक्षा जांच के दौरान एक छात्रा फूट-फूटकर रोने लगी। जिसे देखकर वहां बाकी स्टूडेंट्स की भीड़ लग गई।

कुर्ते की आस्तीन काटने पर रोने लगी छात्रा

टोंक में CET परीक्षा के दौरान एक छात्रा सनसाइन ग्लोबल स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पहुंची। मगर वह फुल स्लीव का कुर्ता पहनकर आई थी। परीक्षा केंद्र के बाहर सुरक्षा जांच कर रही टीम ने लड़की को बताया कि फुल स्लीव वाले कपड़ों में उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा सकता। इसके बाद लड़की के कुर्ते की स्लीव कैंची से काट दी गई। मगर कुर्ते पर कैंची चलते ही छात्रा की आंखों से आंसू आने लगे और फिर वो जोर जोर से रोने लगी। छात्रा को जांच करने वालों ने समझाया तो छात्रा ने कहा कि उसके पास यही एक नया सूट था।

यह भी पढ़ें :Shahpura: शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गए मास्टरजी ! पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

यह भी पढ़ें :Jaisalmer: कौन रच रहा होटल-एयरपोर्ट को दहलाने की साजिश ? जैसलमेर में मिली संदिग्ध डायरी से

Tags :
CET ExamCET Exam In RajasthanKota NewsRajasthan NewsTonk newsकोटा न्यूज़टोंक न्यूजराजस्थान न्यूज़राजस्थान में CET एग्जाम