राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

ICU में बुजुर्ग महिला के कंगन चोरी का मामला, क्या है हॉस्पिटल के काले राज की सच्चाई?

BhandariHospitalTheft: जयपुर। शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती बुजुर्ग महिला के सोने के कंगन चोरी हो गए हैं। यह घटना 12 सितंबर को भंडारी हॉस्पिटल, जो कि बजाज नगर थाना क्षेत्र के गोपालपुरा बाईपास रोड पर स्थित...
03:27 PM Sep 15, 2024 IST | Rajesh Singhal

BhandariHospitalTheft: जयपुर। शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती बुजुर्ग महिला के सोने के कंगन चोरी हो गए हैं। यह घटना 12 सितंबर को भंडारी हॉस्पिटल, जो कि बजाज नगर थाना क्षेत्र के गोपालपुरा बाईपास रोड पर स्थित है, के आईसीयू में हुई। चोरी गए कंगन की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।(HospitalCrime)

घटना की जानकारी

बुजुर्ग महिला, सावित्री देवी (79), को 11 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसी दिन उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था। उनके बेटे, सुनील कुमार शर्मा (50), ने बताया कि 12 सितंबर को सुबह 11 बजे जब परिवार के सदस्य आईसीयू में अपनी मां से मिलने पहुंचे, तो उनके हाथ से सोने का कंगन गायब था। इस पर परिवार ने आईसीयू इंचार्ज को सूचित किया, लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।(GoldBangleTheft)

हॉस्पिटल की प्रतिक्रिया

भंडारी हॉस्पिटल के प्रशासनिक अधिकारी संजय राजवंशी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक अस्पताल कर्मचारी चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा, "हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर ली है और उस दिन ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों की लिस्ट भी तैयार कर ली है। हम पुलिस को सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे।"

पुलिस कार्रवाई

मामले की जांच कर रहे SI विश्वभर दयाल ने पुष्टि की कि 14 सितंबर को पीड़ित परिवार द्वारा बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित सबूतों की जांच की जा रही है।(GoldJewelryTheft)

पीड़ित परिवार का बयान

पीड़ित परिवार ने बताया कि हॉस्पिटल लाने से पहले बुजुर्ग महिला के एक हाथ का कंगन हटा दिया गया था, जबकि दूसरे हाथ का कंगन जो करीब दो तोला वजन का था, गायब हो गया है। बुजुर्ग महिला अभी भी आईसीयू में भर्ती हैं और परिवार के सदस्य इस घटना को लेकर चिंतित हैं।(JaipurHospitalTheft)

Tags :
#BangleTheftBhandariHospitalCrimeReportGoldBangleTheftHealthcareSecurityHospitalScandal PoliceInvestigationHospitalSecurityHospitalTheftICUTheftJaipurjaipur rajasthan newsJaipurNewsPatientSafetySecurityBreachSuspiciousActivityTheftInvestigation
Next Article