Saturday, March 15, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kota: कोचिंग सेंटर के वॉशरुम में हिडन कैमरा ! सफाईकर्मी ही रिकॉर्ड कर रहा था छात्राओं के वीडियो

Camera In Washroom Kota: कोटा। कोचिंग सिटी में सनसनीखेज मामला आया है। यहां एक ट्यूशन सेंटर के वॉशरुम में मोबाइल कैमरा लगा हुआ था। (Camera In Washroom Kota) जिसके जरिए छात्राओं की वीडियो ली जा रही थी। छात्राओं को इसकी...
featured-img

Camera In Washroom Kota: कोटा। कोचिंग सिटी में सनसनीखेज मामला आया है। यहां एक ट्यूशन सेंटर के वॉशरुम में मोबाइल कैमरा लगा हुआ था। (Camera In Washroom Kota) जिसके जरिए छात्राओं की वीडियो ली जा रही थी। छात्राओं को इसकी भनक लगी तो मामला उजागर हुआ। इसके बाद कोटा की कैथूनीपोल पुलिस ने आरोपी को डिटेन किया है, उससे पूछताछ की जा रही है।

कोचिंग सेंटर के वॉशरुम में हिडन कैमरा !

कोचिंग सिटी कोटा में कोचिंग सेंटर के वॉशरुम में हिडन कैमरा लगाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि इस कैमरे के जरिए छात्राओं के वीडियो रिकॉर्ड किए जा रहे थे। इस बीच किसी को इसकी भनक लग गई। जिसके बाद मामला उजागर हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोटा SP अमृत दुहन ने तुरंत पुलिस टीम का गठन किया। जिसने आरोपी को डिटेन कर लिया है, अब इससे पूछताछ की जा रही है।

कोचिंग का स्वीपर ही निकला आरोपी

कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. दुहन का कहना है कि आरोपी कैथूनीपोल थाना इलाके में चल रहे ट्यूशन सेंटर में सफाईकर्मी है। आरोपी ने कई छात्राओं के वीडियो रिकॉर्ड किए है। मंगलवार को इस मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है। उसके मोबाइल में कुछ वीडियो भी मिले हैं। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और IT एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। केस की जांच की जा रही है।

कब से बना रहा था वीडियो? जांच जारी

कोटा सिटी DSP राजेश कुमार टेलर के मुताबिक पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि आरोपी कब से हिडन कैमरे से वीडियो बना रहा था? उसने कितने छात्राओं के वीडियो रिकॉर्ड किए? हालांकि प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि आरोपी पिछले दो तीन दिन से वॉशरुम में मोबाइल रख रहा था। इधर, आरोपी ने कोई वीडियो लीक तो नहीं किया? इस बात की भी जांच की जा रही है। हालांकि पुलिस के मुताबिक अभी तक ऐसा कोई मामला नहीं आया है, आरोपी के मोबाइल में कुछ वीडियो मिले हैं।

यह भी पढ़ें:Kota: डिवाइडर पर सुसाइड ! कोटा में युवक ने सड़क किनारे लगे पेड़ से फंदा लगाकर दी जान

यह भी पढ़ें:न्याय पर भारी सिस्टम! टोंक में 22 दिन से न्याय मांग रही बेटी, अब SP के दर लगाई गुहार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो