राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Manish Meena Murder Case: आखिरकार पुलिस ने दबोचा मुख्य आरोपी गुरुप्रीत सिंह, अब खुलेगा हत्याकांड के हर राज से पर्दा!

Manish Meena Murder Case: (रियाजुल हुसैन)। कोतवाली थाना क्षेत्र के लंका गेट अम्बेडकर सर्किल पर पिछले दिनों शिक्षक मनीष मीणा की हत्या के मुख्य आरोपी गुरुप्रीत सिंह को पुलिस ने दबोच लिया है। (Manish Meena Murder Case )आरोपी, जिसने मनीष...
12:32 PM Nov 16, 2024 IST | Rajasthan First

Manish Meena Murder Case: (रियाजुल हुसैन)। कोतवाली थाना क्षेत्र के लंका गेट अम्बेडकर सर्किल पर पिछले दिनों शिक्षक मनीष मीणा की हत्या के मुख्य आरोपी गुरुप्रीत सिंह को पुलिस ने दबोच लिया है। (Manish Meena Murder Case )आरोपी, जिसने मनीष की चाकू घोंपकर हत्या की थी, घटना के बाद से फरार था। डीएसटी टीम ने डीडवाना और कुचामन जिले में छापेमारी करते हुए शुक्रवार रात आरोपी को गिरफ्तार किया। बूंदी पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की और कहा कि आरोपी को डीडवाना से बूंदी लाया गया है, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मनीष मीणा हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुरुप्रीत सिंह को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का नगद इनाम घोषित किया था। इसके अलावा, हत्या में शामिल अन्य तीन आरोपियों पर भी 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस की टीम ने 48 घंटे के भीतर हत्या में शामिल तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन गुरुप्रीत सिंह फरार होने में सफल रहा था।

घटना के बाद आरोपी की लंबी भागदौड़

गुरुप्रीत सिंह ने मनीष मीणा की हत्या के बाद जयपुर से हरिद्वार तक का सफर तय किया। हरिद्वार से वह मनाली और अन्य राज्यों में घूमते हुए, 12 नवंबर को फिर से जयपुर पहुंचा। डीडवाना पुलिस ने उसे पकड़ने के बाद बून्दी पुलिस को सूचना दी, और आरोपी को डीडवाना से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस की कड़ी जांच और दबिश

बून्दी पुलिस की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई अन्य स्थानों पर दबिश दी थी, लेकिन आरोपी हमेशा पुलिस टीमों से पहले फरार हो जाता था। अंत में, डीडवाना पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के बारे में जानकारी

बून्दी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है और अब उसे बून्दी लाया जा रहा है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी। बून्दी पुलिस ने पहले ही मनीष मीणा की हत्या में शामिल मोनू बैरवा, दीपक खटीक और विशाल रैगर को गिरफ्तार किया था। अब, मुख्य आरोपी गुरुप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के साथ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

यह भी पढ़ें: Naresh Meena Slapped SDM: थप्पड़कांड हिंसा में शामिल 58 लोगों को भेजा गया जेल, वकील बोले- पुलिस व अधिकारियों पर भी दर्ज करवाएंगे मुकदमें

 

Tags :
bundi news latestbundi news todayBundiPoliceActionCrimeInBundiManishMeenaMurderMurderCaseUpdateगुरुप्रीत सिंह गिरफ्तारगुरुप्रीतसिंहगिरफ्तारबूंदी पुलिसबूंदीहत्याकांडबून्दी पुलिसमनीष मीणा हत्यामुख्यआरोपीगिरफ्तारशिक्षकहत्याकांड
Next Article