• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bundi Police arrest honey trap gang : हाड़ौती की हनी ट्रेप गैंग गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज बनाते थे शिकार

Bundi Police arrest honey trap gang : बूंदी। सोशल मीडिया पर अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करना भारी पड़ सकता है। बूंदी की नैनवां पुलिस ने हाडौती की हनी ट्रेप गैंग को गिरफ्तार किया है। गैंग में शामिल आरोपी सोशल मीडिया...
featured-img

Bundi Police arrest honey trap gang : बूंदी। सोशल मीडिया पर अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करना भारी पड़ सकता है। बूंदी की नैनवां पुलिस ने हाडौती की हनी ट्रेप गैंग को गिरफ्तार किया है। गैंग में शामिल आरोपी सोशल मीडिया हैंडल्स पर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे और फिर उनकी हैसियत का पता लगाकर उन्हें हनी ट्रेप में फंसाकर लाखों रुपए ऐंठ लेते थे।

80 हजार रुपए लिए फिर डिमांड बढ़ी

नैनवां पुलिस थाना अधिकारी महेन्द्र कुमार यादव बताते हैं 12 मई को प्रदीप ने शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि उनका भाई सुदीप नैनवां से जयपुर के लिए निकला था। मगर फिर पता लगा कि उसे किडनैप कर बंधक बना लिया गया है। अपहर्ता सुदीप को छोड़ने के लिए 80 हजार रुपए मांग रहे थे। पीड़ित के परिजनों ने उनको पैसे भी दे दिए, मगर अपहर्ता फिर और पैसे मांगने लगे। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई।

2 दिन की मशक्कत के बाद पक़डी गैंग

इस मामले में कार्रवाई के लिए एसपी हनुमान प्रसाद मीना के निर्देश पर थानाधिकारी महेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें हेड कांस्टेबल भोजेन्द्र सिह, टीमकचंद, कांस्टेबल बंशीधर, कुलदीप, बजरंगलाल, राजेश कुमार को शामिल किया गया। टीम ने गैंग को पकड़ने के लिए दो दिन तक कोटा में डेरा डाले रखा। काफी कोशिशों के बाद पुलिस गैंग तक पहुंची और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें : Kyrgyzstan Violence: किर्गिस्तान में हिंसा से राजस्थान में तनाव, बांसवाड़ा- दौसा के 800 से अधिक स्टूडेंट फंसे, विधायक से मदद की गुहार

हाड़ौती के कई शहरों में कर चुके वारदात

पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि बदमाश हाड़ौती के कई शहरों में वारदात कर चुके हैं। इनमें कोटा सिटी, रामगंज मण्डी, रामपुरा भी शामिल हैं। आरोपी मोनू उर्फ कौशल, अलीश खान, नरेन्द्र सिंह कोटा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। आरोपी सोशल मीडिया हैंडल्स पर डिस्प्ले पिक्चर में लड़कियों के फोटो लगाकर लड़कों से चैट शुरू करते और फिर हैसियत देखकर उसे शिकार बनाते। आरोपी हनी ट्रेप के लिए लड़की की मदद भी लेते थे।

यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir Firing: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने जयपुर के दंपति पर बरसाई गोलियां,

यह भी पढ़ें : Jaipur Bomb Blast Case : जयपुर बम ब्लास्ट केस के आरोपी को जमानत, शर्त- एटीएस के सामने रोज होगा पेश

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो