राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi: 23 बाइक...6 बदमाश...बूंदी सदर थाना पुलिस ने ऐसा क्या किया ? अब SP देंगे पुरस्कार

Bundi Police Action: बूंदी। हाडौती क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बाइक चोर गिरोह सक्रिय है। लगातार बढ़ती बाइक चोरी की वारदातों के बीच अब बूंदी की सदर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बूंदी सदर थाना पुलिस ने...
12:16 PM Oct 06, 2024 IST | newrajrhb@gmail.com

Bundi Police Action: बूंदी। हाडौती क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बाइक चोर गिरोह सक्रिय है। लगातार बढ़ती बाइक चोरी की वारदातों के बीच अब बूंदी की सदर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बूंदी सदर थाना पुलिस ने ऐसे अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को दबोचा है,(Bundi Police Action) जो अब तक 20 से ज्यादा बाइक चोरी की वारदात कर चुका है। अब इन बदमाशों से पूछताछ में पुलिस को और भी खुलासे होने की संभावना है।

अंतर्राज्यीय बाइक चोर गैंग के 6 बदमाश गिरफ्तार

हाडौती क्षेत्र में पिछले दो महीने से बाइक चोरों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है। बाइक चोरी की वारदातों के बीच बूंदी सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सदर थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह चोर गिरोह अंतर्राज्यीय बताया जा रहा है। पुलिस ने जब बदमाशों से पूछताछ की तो आरोपियों ने 23 बाइक चोरी की वारदात कबूल कर लीं। पुलिस को बदमाशों से पूछताछ में और भी वारदातों के खुलासे की उम्मीद है। आरोपियों ने ज्यादातर वारदात बूंदी, कोटा में की हैं।

आरोपियों ने पूछताछ में कबूल कीं 23 वारदात

बूंदी पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीना के मुताबिक अंतर्राज्यीय बाइक चोर गैंग की निशानदेही पर 23 बाइक बरामद की गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों में कोटा शहर के करणी नगर नांता निवासी सोनू के खिलाफ कोटा शहर के कई थानों में 8 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी आशिक के खिलाफ कोटा शहर में 4 और बूंदी कोतवाली थाने में एक मामला दर्ज है। आरोपी सगीर,  मुराद अली के खिलाफ भी एक- एक मुकदमा है। इनके अलावा बूंदी के मातुण्डा निवासी अभिषेक और विशाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बाइक चोर गैंग पकड़ने वाली टीम का मिलेगा पुरस्कार

अतंर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह को दबोचने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा, ASI शिवराज सिंह, ज्ञानेंद्र सिह, जय सिंह, कांस्टेबल नेतराम, हनुमान और गजेंद्र शामिल है। SP राजेंद्र मीना ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह को पकड़ने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रेसवार्ता में ASP उमा शर्मा, DSP अमर सिंह भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:Bhilwara: अजमेर-भीलवाड़ा हाई-वे पर दौड़ रही थी स्कॉर्पियो...कुछ मिनट की हो जाती देर तो मुश्किल में फंस जातीं 6 जान?

यह भी पढ़ें:Bharatpur: बैंक लूटने आए बदमाशों ने मैनेजर पर तान रखी थी पिस्टल, डिप्टी मैनेजर ने कैसे लुटने से बचाया 8 लाख कैश ?

Tags :
Bundi Police ActionRajasthan Newsबूंदी न्यूज़बूंदी में बाइक चोर गैंग गिरफ्तारराजस्थान न्यूज़
Next Article