Bundi News: रघुनाथपुरा जीएसएस पर 4 गांवों के ग्रामीणों का हंगामा, बंधक बनाकर कर्मचारी को पीटा, जीभ कटी
Bundi News: बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले में रघुनाथपुरा जीएसएस पर अघोषित बिजली कटौती से परेशान 4 गांव के लोगों ने रात में हंगामा कर दिया। गुस्साए लोगों ने जीएसएस पर कर्मचारी के साथ भी मारपीट की। वहीं गुस्साए लोगों ने जीएसएस पर लगे ट्रांसफार्मर को भी जलाने का प्रयास किया। इसी दौरान आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार जीएसएस पर पहुंच गए और कर्मचारी को छुड़ा लिया। पीड़ित कर्मचारी ने पुलिस पर भी आरोप लगाए है।
कर्मचारी ने पुलिस पर लगाए आरोप
दरअसल, अघौषित विद्युत कटौती से परेशान लोगों ने जीएसएस पर हंगामा कर दिया और कर्मचारी के साथ भी मारपीट कर दी। पीड़ित कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि सूचना के बाद पुलिस आई तो उन्होंने बीच-बचाव करने की जगह उससे ही मारपीट कर दी। इस घटना के बाद विद्युत कर्मचारियों में नाराजगी फैल गई और दोषियों पर कार्रवाई की मागं को लेकर नैनवां रोड स्थित एईए ऑफिस में बूंदी शहर, ग्रामीण, केपाटन, तालेड़ा, नैनवां, लाखेरी, करवर, दबलाना, हिंडौली सहित सभी जगह के कर्मचारी इकट्ठे हो गए। एईएन अजय सोनी के नेतृत्व में एसपी, कलेक्टर और एसई को शिकायत दी गई।
थाने में दी नामजद रिपोर्ट
दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर विद्युत कर्मचारियों ने सदर थाने में नामजद रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। मामले में डिस्कॉम एईएन अजय सोनी ने बताया कि कर्मचारी के साथ मारपीट की गई है, जो कि गलत है। कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी, कलेक्टर और डिस्कॉम के एसई को लिखित में शिकायत दी है और सदर थाने में भी नामजद रिपोर्ट दी है। ठोस कार्रवाई न होने की स्थिति में कर्मचारियों ने कार्य के बहिष्कार की चेतावनी दी है।
पीड़ित कर्मचारी बोला बुरी तरह पीटा
मामले में पीड़ित कर्मचारी ने ग्रामीणों पर बुरी तरह से पीटने का आरोप लगाया है। कर्मचारी ने ग्रामीणों पर गला दबने का और जीएसएस पर लगे ट्रांसफार्मर में आग लगाने के प्रयास करने का आरोप लगाया है। कर्मचारी ने कहा कि आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार जीएसएस पर आ गए और मुझे छुडाकर ले गए। बाद में घटना की जेईएन को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस कर्मचारी ने भी अभद्रता की। बोले कि विद्युत आपूर्ति मेंटेन नहीं की जाती है। पुलिसकर्मी ने भी बचाने की जगह मुझे ही थप्पड़ मारा। उच्च अधिकारियों को इस घटना के अवगत करा दिया है। मामले को लेकर एईएन अजय सोनी, जेईएन महेश यादव जीएसएस पहुंचे और घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे। ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने से कर्मचारी की जीभ कटी हुई थी, पसलियों व गर्दन में भी चोट के निशान थे। पीड़ित कर्मचारी को जांच के बाद ट्रामा वार्ड में भर्ती कर लिया।
घटना के बाद तकनीकी कर्मचारियों में रोष
राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामचरण नागर ने कहा कि वर्तमान में राज्य स्तर पर लोड शेडिंग के तहत कटौती की जा रही है, जिससे लोगों में आक्रोश है और उस आक्रोश का विद्युत कर्मचारियों को सामने करना पड़ता है। जिस कारण से ऐसी घटनाएं सामने आती है। रात को मारपीट की घटना के बाद पुलिस को इस बात की सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने भी कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार किया। पुलिस कर्मिक ने भी कर्मचारी के साथ मारपीट की और लोगों को भी शह दी।
आंदोलन की दी चेतावनी
विद्युत कर्मचारी के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद कर्मचारियों ने नामजद आरोपियों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की है। इसके साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो पूरे जिले के विद्युत कर्मचारी उग्र आंदोलन करेंगे। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और इसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा।
यह भी पढ़े- Bundi Train Accident: झारखंड के बाद अब राजस्थान में भी पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बे, गुड़ला के पास हुआ हादसा
.