Bundi: 18 दिन पहले फंदे से लटकी मिली थी लाश...अब पत्नी ने खोला खौफनाक राज ?
Bundi News Rajasthan: राजस्थान के बूंदी जिले में 18 दिन पहले सुसाइड का एक मामला सामने आया था। (Bundi News Rajasthan) पुलिस ने एक घर में कमरे में फंदे से लटकी लाश बरामद की थी। मगर जब पुलिस ने इस मामले में पड़ताल की, तो मृतक की पत्नी ने ही कुछ ऐसा खौफनाक राज खोला कि पुलिस भी हैरान रह गई। इस खुलासे के बाद इस मामले में पुलिस की ओर से मृतक की पत्नी और उसके भाई को गिरफ्तार किया गया है।
18 दिन पहले फंदे से लटकी मिली लाश
हिंडोली थाना प्रभारी सहदेव मीणा के मुताबिक 19 जनवरी को एक सुसाइड का मामला आया था। ओधंधा के पास पगारो रोड पर एक टापरी में फंदे से लटकी लाश मिली थी। सुसाइड की सूचना पर हिंडोली पुलिस मौके पर पहुंची। घर के लोगों की ओर से सुसाइड की बात कही गई। मगर मृतक के चचेरे भाई की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में हत्या की आशंका जताई गई और मृतक की पत्नी और उसके भाई पर शक जताया गया। इसके बाद पुलिस ने इस एंगल से भी मामले में जांच शुरु की।
अब पत्नी-साले ने खोला खौफनाक राज
थानाधिकारी सहदेव मीणा का कहना है कि पुलिस ने मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। जिसमें उसके गले पर दो जगह रस्सी के निशान दिखे। इससे हत्या की आशंका लगी तो पुलिस ने आस-पड़ोस के लोगों के बयान लिए। वहीं मृतक की पत्नी और साले से भी पूछताछ की। जिसमें मृतक की पत्नी ने खौफनाक राज खोल दिया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी और साले को गिरफ्तार किया है।
हत्या के आरोप में पत्नी-साला गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी का कहना है कि पति उस पर शक करता था। इस बात पर वह आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। वारदात की रात भी पति ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद पत्नी ने अपने भाई को बुला लिया। मृतक शराब के नशे में था, इसी दौरान मृतक की पत्नी और साले ने रस्सी से उसका गला घोंट दिया। जब उसकी मौत हो गई तो फांसी से शव लटकाकर आत्महत्या का मामला बताने की कोशिश की, मगर पुलिस पड़ताल में सारा सच सामने आ गया।
(बून्दी से रियाजुल हुसैन की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: राजस्थान में जातीय अत्याचार! बारां स्कूल में दलित छात्र को बेरहमी से पीटा, PTI पर लगे गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें: अब मंदिरों में नहीं होगी कोई कमी! पुजारियों को सम्मान, भोग राशि में बढ़ोतरी…भजनलाल सरकार की बड़ी घोषणा
.