Monday, March 31, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bundi: गलती हो गई जनाब, अब नहीं करेंगे अपराध ! उत्पात मचाने पर जुलुस निकाला तो पुलिस से बोले बदमाश 

बूंदी के हिंडोली में उत्पात मचाने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा तो बदमाशों की हेकड़ी निकल गई और वो माफी मांगते दिखे।
featured-img

Bundi News Rajasthan: बूंदी के हिंडोली कस्बे में दो दिन पहले कुछ बदमाशों ने उत्पात मचाकर लोगों के बीच दहशत फैला दी थी। (Bundi News Rajasthan) अब पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार कर जुलूस के रुप में घटना स्थल लेकर गई। तो बदमाशों की सारी हेकड़ी निकल गई। बदमाश पुलिस से माफ करने और अब कभी ऐसा अपराध ना करने की बात कहते दिखे।

शराब पीकर मचाया था जमकर उत्पात

बूंदी के हिंडोली कस्बे में रविवार रात कुछ बदमाशों ने शराब पीकर जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने वार्ड 14 और बाबा हाड़ा की गली में खड़े 10 से ज्यादा वाहनों के शीशे सरियों से हमला कर तोड़ दिए। इससे कॉलोनी के लोगों में दहशत फैल गई। लोगों ने हिंडोली थानाधिकारी पवन कुमार मीना को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद कुछ ही घंटों में आरोपियों को दबोच लिया गया।

पुलिस गिरफ्त में आए तो निकली हेकड़ी

पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार किए जाने के बाद आज उनको घटना की तस्दीक करवाने के लिए लेकर पहुंची। इसके लिए बदमाशों को पैदल ही जुलूस के रुप में शहर के कई मार्गों से निकालकर घटना स्थल ले जाया गया। यहां बदमाशों से घटनाक्रम के बारे में पड़ताल की गई। इस दौरान बदमाशों की सारी हेकड़ी निकल गई। बदमाश पुलिस के आगे माफी मांगते दिखे और फिर कभी ऐसा अपराध ना करने की बात कहते दिखे।

बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

हिंडोली थानाधिकारी पवन कुमार मीणा का कहना है कि दोनों बदमाशों को पैदल ले जाकर घटना स्थल पर तस्दीक करवाई गई। दोनों अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। थानाधिकारी ने बताया कि घटना में अन्य आरोपी  भी शामिल थे। पुलिस उनकी भी तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:Jodhpur: भैंस किसकी ? पता लगवाने बुलवाए बच्चे...फिर ऐसे हुआ खुलासा ! जोधपुर का दिलचस्प मामला

यह भी पढ़ें:"आधी रात में पुलिस ने की बर्बरता..." SI भर्ती मामले में नया बवाल, मंजू शर्मा ने सुनाई दिल दहला देने वाली कहानी!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो