Wednesday, March 19, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bundi: बूंदी में बिजली कर्मचारी को किसने दे दी जान से मारने की धमकी...? फिर क्या हुआ 

बूंदी में बिजली बिल की बकाया राशि जमा नहीं कराने पर बिजली कनेक्शन काटने पर बिजली कर्मचारी को धमकाने का मामला आया है।
featured-img

Bundi News Rajasthan: बूंदी में बिजली कनेक्शन काटना लाइनमैन को भारी पड़ गया। बिजली कर्मचारी का आरोप है कि उसे आरोपी ने कॉल कर जान से मारने की धमकी दी। (Bundi News Rajasthan) इस घटना से बिजली कर्मचारी आक्रोशित हो गए। उन्होंने सिटी AEN को ज्ञापन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस घटना का एक ऑडियो भी आया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।

7 महीने से बिल बकाया, कनेक्शन काटा

बूंदी शहर के नैनवा रोड़ इलाके में बिजली कर्मचारी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद बिजली कर्मचारी आक्रोशित हो गए। बताया जा रहा है कि मोहमद रफीक ने पिछले 7 महीने से विद्युत बिल का भुगतान नहीं किया। उसे राशि जमा करवाने के लिए नोटिस भी दिए गए। मगर ना तो उसने नोटिस लिया और ना ही बकाया बिल जमा करवाया। इस बीच 17 मार्च को विशेष वसूली अभियान चला, तो लाइन मैन ने बकाया राशि जमा नहीं कराने पर बिजली कनेक्शन काट दिया।

लाइनमैन को जान से मारने की धमकी

बिजली कर्मचारी का आरोप है कि कनेक्शन काटने के बाद आरोपी ने उसे मोबाइल पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित लाइनमैन के साथ विद्युत विभाग के कर्मचारी बूंदी कोतवाली थाने पहुंचे और आरोपी रफीक के खिलाफ शिकायत दी। मंगलवार को कर्मचारियों ने सिटी एईएन शशिकांत जांगिड़ को ज्ञापन देकर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। इसकी जानकारी AEN की ओर से पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई।

हड़ताल की धमकी के बाद गिरफ्तारी

बिजली विभाग के कर्मचारियों के आक्रोश को बढ़ता देख पुलिस ने तुरंत आरोपी की तलाश में दबिश देना शुरु किया। कुछ घंटों में ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद बिजली कर्मचारियों का गुस्सा कुछ शांत हुआ। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है, पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: मुख्यमंत्री के पास सब समाधान हैं...भाजपा विधायक के काम नहीं होने के सवाल पर डिप्टी CM?

यह भी पढ़ें: Udaipur: उदयपुर में घड़ी शोरुम में आग...शोरुम मालिक के लिए कैसे देवदूत बने दमकलकर्मी ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो