राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Exclusive: बजरी माफिया के साथ दिवाली की मिठाई ! बूंदी SP ने निलंबित किए दो ASI

बूंदी में बजरी माफिया के साथ मिठाई खाते हुए फोटो वायरल होने पर SP ने दो ASI को निलंबित किया है।
07:28 PM Oct 29, 2024 IST | newrajrhb@gmail.com

Bundi News: राजस्थान के बूंदी शहर में बजरी माफिया से दिवाली की मिठाई खाना दो सहायक उप निरीक्षक (ASI) को भारी पड़ गया। बूंदी (Bundi News) पुलिस अधीक्षक ने मामला सामने आते ही दोनों ASI को निलंबित कर दिया है। दोनों सदर थाने में तैनात बताए जा रहे हैं, दीपावली से ठीक पहले हुई इस कार्रवाई को लेकर पुलिस महकमे में काफी चर्चा रही।

बजरी माफिया के साथ खाई मिठाई !

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सदर थाने में तैनात ASI ज्ञानेंद्र सिह और राजेंद्र सिंह अलग अलग मामलों में गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश करने गए थे। इस दौरान किसी ने बजरी माफिया से बात करते और मिठाई खाते हुए उनका फोटो ले लिया। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल फोटो पुलिस अधिकारियों के पास भी पहुंची। SP तक बात पहुंची तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत दोनों ASI को निलंबित कर दिया।

बूंदी SP ने निलंबित किए दो ASI

बूंदी पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीना ने दोनों सहायक पुलिस उप निरीक्षकों को निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया है। SP का कहना है कि ऐसा आचरण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इधर, बताया जा रहा है इस मामले के बाद अब पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर पैनी नजर रखी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि कुछ और पुलिसकर्मियों की भूमिका के बारे में भी जांच करवाई जा रही है। हालांकि जिस फोटो पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, वह फोटो अब सोशल मीडिया पर नजर नहीं आ रहा है। इसकी भी लोगों के बीच काफी चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़ें:Sikar: सीकर बस हादसे में 12 की मौत...पुलिया की दीवार से कैसे जा भिड़ी चलती बस ? लोगों ने बताई आंखों देखी

यह भी पढ़ें: Rajasthan: कांग्रेस का काला राज उजागर करते हुए नरेश मीणा बोले... इस नेता को CM बनाते... तो कांग्रेस में बगावत नहीं होती!

Tags :
Bundi newsBundi PoliceRajasthan Newsबूंदी न्यूज़राजस्थान न्यूज़राजस्थान पुलिस
Next Article