• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bundi Kidnapping Case: अपहृत लड़की को बरामद करने की मांग, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

Bundi Kidnapping Case बूंदी। राजस्थान के बूंदी में तीन महीने से लापता लड़की को बरामद करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। लड़की के परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि तीन महीने पहले लड़की का अपहरण हुआ। बार-बार गुहार...
featured-img

Bundi Kidnapping Case बूंदी। राजस्थान के बूंदी में तीन महीने से लापता लड़की को बरामद करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। लड़की के परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि तीन महीने पहले लड़की का अपहरण हुआ। बार-बार गुहार लगाने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। पुलिस की सुस्ती  से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शुक्रवार को बूंदी के नमाना थाने का घेराव किया। आक्रोशित लोग थाना के बाहर धरना पर बैठ गए।

क्या है पूरा मामला ?

पूरा मामला बूंदी जिले के नमाना थाना क्षेत्र के कुम्हारिया गांव का है। यहां से तीन महीने पहले गायब हुई युवती का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने लड़की का अपहरण कर लिया है। तीन महीने से परिजन पुलिस थाने का चक्कर लगा रहे हैं ,लेकिन पुलिस ने अब तक कुछ नहीं किया है।  गुरुवार को युवती के परिजनों के साथ क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं और ग्रामीणों ने नमाना थाने का घेराव कर थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए थानाधिकारी को हटाने की मांग की।

पांच घंटे तक धरना पर बैठे रहे लोग

पुलिस की लापरवाही से नाराज लोग करीब 5 घंटे तक थाना के बाहर धरने पर बैठे गए। ग्रामीणों का आरोप था कि अपहरण करने वाले युवक की पूरी जानकारी देने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। परिजनों ने बताया है कि मोनू मीणा नामक युवक ने लड़की का अपहरण किया है। घटना के तत्काल बाद ही नमाना थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी लेकिन पुलिस ने युवती को अब तक बरामद नहीं किया है। पुलिस की ढिलाई से तंग आकर परिजनों और ग्रामीणों को थाने का घेराव करना पड़ा

पुलिस पर  प्रधान पति को धमकाने का आरोप

उधर नमाना थाना के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों के समर्थन में उतरे बूंदी प्रधान प्रेम बाई मीणा के पति कांग्रेस नेता सत्यनारायण मीणा ने आरोप लगाया है कि  नमाना थानाधिकारी उन्हें बार-बार धमकी दे रहे हैं। प्रधान पति ने  एसपी से थानाधिकारी को हटाने की मांग की। सत्यनारायण मीणा का आरोप है कि थानाधिकारी ने उन्हें धमकाते हुए हाजत में बंद कर देने तक की धमकी दी।

7 दिन में युवती को बरामद करने का दिया आश्वासन

थाना के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया है कि नमाना थानाध्यक्ष का रवैया ठीक नहीं है। धरना स्थल पर मौजूद बूंदी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकरण मीणा ने कहा कि तीन माह बीत जाने के बाद भी पुलिस युवती को बरामद नहीं कर पाई है। उधर लोगों का आक्रोश बढ़ता देख कर थानाधिकारी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि सात दिन के भीतर वो लड़की को बरामद कर लेंगे। इस आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। 

यह भी पढ़ेंः Behror crime News : राजस्थान के बहरोड़ में बेटे पर फायरिंग करने का आरोपी पिता गिरफ्तार

यह भी पढ़ेंः Yoga Guru Parineeti : जोधपुर की नन्हीं 'योगगुरु' के देशभर में चर्चे, 6 साल की उम्र से कर रही है योग

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो