राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

2 लाख की ठगी के मामले में कांग्रेस नेता का पुलिस पर तंज, ‘क्या आम जनता का कोई मोल नहीं?’

Share Market Fraud: (रियाजुल हुसैन)। कांग्रेस नेता और बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा के पुत्र सत्येश शर्मा के साथ करीब दो माह पूर्व शेयर मार्केटिंग में निवेश (Share Market Fraud)  के नाम पर 2 लाख रुपये की ठगी हुई। सत्येश शर्मा...
07:18 PM Oct 07, 2024 IST | Rajesh Singhal

Share Market Fraud: (रियाजुल हुसैन)। कांग्रेस नेता और बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा के पुत्र सत्येश शर्मा के साथ करीब दो माह पूर्व शेयर मार्केटिंग में निवेश (Share Market Fraud)  के नाम पर 2 लाख रुपये की ठगी हुई। सत्येश शर्मा ने इस मामले में साइबर थाना पुलिस की कार्यवाही पर गंभीर सवाल उठाए हैं। शर्मा ने कहा कि उन्होंने 2 महीने पहले शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि उनके साथ यह हालात हैं, तो आम नागरिकों की शिकायतों का क्या हाल होगा।

साइबर थाना पुलिस को सौंपा परिवाद

कांग्रेस नेता सत्येश शर्मा ने बताया कि जून 2024 में उन्हें फेसबुक पर एक विज्ञापन मिला, जिसमें शेयर मार्केटिंग में निवेश का प्रस्ताव था। उन्होंने इसे क्लिक किया और फिर उनके वॉट्सएप नंबर पर एक अज्ञात नंबर से संपर्क हुआ। उस नंबर से उन्हें शेयर बाजार में निवेश के लिए राजी किया गया और गणपति स्टॉक क्लब नामक एक वॉट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें लगभग 180 लोग थे।

शर्मा ने आरोपियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए दो बार 1-1 लाख रुपये का निवेश किया। जब उन्हें शक हुआ और उन्होंने पैसा वापस लेने की कोशिश की, तो उन्हें बताया गया कि उनके खाते में तकनीकी खराबी के कारण पैसा वापस नहीं किया जा सकता।

फर्जी कंपनी के झांसे में आए

जब शर्मा ने गूगल पर कंपनी और उसके डायरेक्टर्स की जानकारी निकाली, तब उन्हें पता चला कि उन्होंने जिस कंपनी में निवेश किया था, वह फर्जी थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

बैंक अकाउंट होल्ड पर, स्वास्थ्य खराब होने से देरी

धार्मिक यात्रा और स्वास्थ्य खराब होने के कारण सत्येश शर्मा ने शिकायत दर्ज कराने में थोड़ी देरी की। बाद में बैंक से जानकारी प्राप्त हुई कि उनके खाते में जमा हुई रकम एक फर्जी कंपनी द्वारा ट्रांसफर की गई थी, और उनके खाते से एक लाख रुपये भी गायब हो गए थे।

साइबर ठगी मामले में अब तक कोई कार्यवाही नहीं

सत्येश शर्मा ने कहा कि उन्होंने 2 महीने पहले ही शिकायत दी थी, लेकिन साइबर थाना पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की। उन्होंने साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।

Tags :
Bundi Cyber CrimeBundi MLA Son ScamCyber Crime ComplaintCyber Thana Police InvestigationFake Investment CompanyFinancial Fraud CaseInvestment ScamSatyash Sharma Cyber FraudScam Victim ComplaintShare Market Fraud
Next Article