राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi: महिला को डायन बताकर गर्म भाले से दागा, भोपा और उसका साथी पुलिस की गिरफ्त में

Bundi Crime News: (रियाजुल हुसैन) हिंडोली थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोकुलपुरा के खासहाली का खेड़ा गांव में देव स्थान पर महिला को डायन बताकर अमानवीय यातना देने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 6 नामजद आरोपियों...
06:25 PM Nov 30, 2024 IST | Rajesh Singhal

Bundi Crime News: (रियाजुल हुसैन) हिंडोली थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोकुलपुरा के खासहाली का खेड़ा गांव में देव स्थान पर महिला को डायन बताकर अमानवीय यातना देने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 6 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है।(Bundi Crime News) पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था जिसमें महिलाओं को कुछ लोग अमानवीय यातना दे रहे थे। पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला के साथ ऐसी अमानवीय घटना घटित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसपी, एएसपी ने पहुचे घटना स्थल

मामले को लेकर शनिवार को बून्दी से एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा, एएसपी उमा शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल पहुँचकर घटना की सम्पूर्ण जानकारी ली। एसपी ने पीड़ित पक्ष के लोगो से पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी लेकर आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया। उधर देवली चिकित्सालय में भर्ती पीड़िता के वहा पहुँचकर हिण्डोली थानाधिकारी पवन मीणा ने बयान दर्ज किए। पीड़िता की हालत को देखते हुए उसे जयपुर एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। जहां उसका चिकित्सको की देख रेख में उपचार शुरू हो गया है।

इन्हें किया गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया की महिला के साथ अत्याचार करने के मामले में खासहाली का खेड़ा गांव निवासी मोहनी बाई पत्नी छितरलाल मीणा, टोना बाई पत्नी खुशराज मीणा, ताराचंद पुत्र बंशीलाल, गुढा गोकूलपुरा निवासी गोरी बाई पत्नी ब्रह्मा लाल मीणा, कामाहाली निवासी सोनाबाई पत्नी ताराचंद मीणा, बाबूलाल पुत्र रामलाल रेगर को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों कि तलाश जारी है।

वही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला केंप कार्यालय ने हिंडोली के खासहाली का झोपडा गांव के देव स्थान पर महिला के साथ हुई अमानवीय यातनाओं में घायल महिला का इलाज शुरू करवाया है। महिला शाहपुरा की रहने वाली है। जो हिंडोली की गोकुलपुरा ग्राम पंचायत के खासहाली का झोपड गांव में इलाज कराने आई थी उसे वहा डायन बताकर यात्नाए दी गई प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जयपुर रेफर कर दिया गया है।

थाने में रिपोर्ट देकर बया किया था दर्द

पीड़ित पक्ष ने दो दिन पूर्व थाने पर दी रिपोर्ट में बताया कि महिला को पेट दर्द की शिकायत थी। किसी ने जानकारी दी कि ग्राम खासहाली का झोपडा, बापजी के देवस्थान पर जाने से पेट ठीक हो जाता है। इस पर 24 नवम्बर को अपने पुत्र नृसिंह मीणा के साथ ग्राम खासहाली का झोपडा बापजी के देवस्थान पर गई थी।

जहां बाबूलाल, महिला सोनू, ताराचन्द, हेमराज, लेखराज, चेतन, रामा, छीतर व गोरी देवी निवासी गुढा गोकुलपुरा एवं 4-5 अन्य महिला पुरुष, जिनमे से बाबूलाल व सोनू व गोरी देवी के देवस्थान पर भाव अणाया और अन्य व्यक्तियो ने महिला को पकड कर लोहे के गर्म भाले से शरीर पर जगह-जगह दाग दिए। जिससे महिला के शरीर पर गम्भीर घाव हो गए।

बूंदी विधायक का आरोप 3 दिन तक दर्ज नही किया मामला

बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने गत 24 नवम्बर को गुढ़ा गोकुलपुरा घटना स्थल, निवासी भाव का गुढ़ा जिला भीलवाड़ा की महिला को डायन बताकर उसके साथ किए गए कृत्य की निंदा की। शर्मा ने बताया कि यह समाज के लिए बड़े शर्म की बात है कि एक महिला के साथ इस प्रकार का कृत्य किया गया। साथ ही शर्मा ने कहा कि उस महिला द्वारा 27 नवम्बर को पुलिस को इस हरकत के संबंध में रिपोर्ट सौंप दी थी, परंतु पुलिस द्वारा 3 दिन तक उस पर ना तो कोई कार्रवाई की गई और ना ही अपराधी के विरुद्ध कोई निर्णय लिया गया।

ठीक इसके पश्चात 29 नवम्बर को एफआईआर पुलिस द्वारा दर्ज की गई। विधायक शर्मा ने कहा कि पुलिस द्वारा इस पर तत्काल कोई कार्यवाही नहीं की गई। अगर मीडिया के माध्यम से इस घटना का बखान नहीं होता तो शायद इस पर कोई कार्यवाही भी नहीं होती। अमूमन पूर्व में भी उनके यहां कई परिवाद प्रस्तुत होते हैं उन्हें भी विभाग द्वारा समय पर दर्ज नहीं किया जाता पुलिस को अपनी इस प्रवृत्ति को बदलना चाहिए मैं इस गैर जिम्मेदार आना कृत्य की घोर निंदा करता हूं।

यह भी पढ़ें: 
राजस्थान पुलिस ने गधे की चोरी का अनोखा मामला सुलझाया! मालिक की पुकार पर गधा दौड़ा चला आया!

Tags :
Bundi CrimeBundi Crime NewsBundi newsbundi news todayBundi Police Actionhindoli policeRajasthan NewsWoman Branded Witchपुलिस गिरफ्तारीबूंदी क्राइम न्यूजबूंदी समाचारमहिला को डायन बताकर हमला
Next Article