राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi: 8 लाख की नकदी, 65 तोला सोना हुआ चोरी... फिर गांव में पुलिस जिंदाबाद के लगे नारे !

बूंदी में 8 दिन पहले 80 लाख की चोरी की वारदात सामने आई थी। वहीं अब गांव में पुलिस जिंदाबाद के नारे सुनाई दिए।
01:22 PM Jan 10, 2025 IST | newrajrhb@gmail.com

Bundi Crime News: राजस्थान के बूंदी जिले के एक गांव में चोर 8 लाख रुपए की नकदी के साथ सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। (Bundi Crime News) इस वारदात के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए, उन्होंने पुलिस से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की। मगर करीब 80 लाख की चोरी की इस वारदात के बाद अब इस गांव में पुलिस जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं।

80 लाख की चोरी के आरोपी गिरफ्तार

बूंदी के नैनवा उपखंड के दुगारी गांव में नववर्ष की रात किराना व्यापारी के घर 80 लाख की चोरी का मामला आया था। इस मामले में पुलिस ने वारदात के मास्टर माइंड अशोक बैरवा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने मुख्य आरोपी अशोक बैरवा की गिरफ्तारी की पुष्टि की। SP का कहना है कि आरोपी से चोरी की गई नकदी और सोना- चांदी भी बरामद कर लिया गया है। इस मामले में बाकी छह आरोपी भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

गांव में लगे पुलिस जिंदाबाद के नारे

बूंदी के दुगारी गांव में 80 लाख की चोरी की घटना के बाद काफी आक्रोश नजर आया था। लोगों ने पुलिस से तुरंत चोरी की वारदात का खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। अब पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे ग्रामीण खुश हैं। ग्रामीणों ने पुलिस कार्रवाई से खुश होकर आज गांव में पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए और पुलिस की कार्यशैली की सराहना की।

गांव में निकाला चोरों का जुलूस

चोरी की वारदात के महज 8 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पुलिस आरोपियों को गांव लेकर पहुंची। जहां आरोपियों को पैदल ले जाकर मौका तस्दीक करवाई गई। इस दौरान चोरों को पूरे गांव में घुमाया गया। इसके बाद सभी आरोपियों को नैनवां ACJM कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी छह आरोपियों को पांच दिन के रिमांड पर सौंपा गया है। नैनवां थानाधिकारी कमलेश शर्मा न्यायालय ने आरोपियों को 14 जनवरी तक रिमांड पर दिया है। वारदात के खुलासे में हिंडोली थाना अधिकारी सहदेव सिंह मीणा और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।

यह भी पढ़ें: Tonk: गैंगरेप के 4 दोषियों को 20-20 साल कठोर कारावास...वायरल वीडियो से पकड़े गए दरिंदे !

यह भी पढ़ें: SawaiMadhopur: डॉ. किरोड़ी के विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की करारी हार ! तीसरे नंबर पर खिसकी

Tags :
Bundi Crime NewsBundi newsBundi Policenainwa bundi newsRajasthan Newsनैनवां बूंदी न्यूजबूंदी क्राइम न्यूजबूंदी पुलिसराजस्थान न्यूज़
Next Article