राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi: बूंदी में तालिबानी सजा! उमरच गांव में चोर को पेड़ से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा गया!

Bundi Crime News: (रियाजुल हुसैन)  बूंदी जिले के सदर थाना क्षेत्र के उमरच गांव में रविवार सुबह ग्रामीणों के द्वारा चोर को पेड़ पर उल्टा लटका कर बैरहमी से पीटने का बड़ा मामला सामने आया है। (Bundi Crime News)चोर से...
06:12 PM Dec 08, 2024 IST | Rajesh Singhal

Bundi Crime News: (रियाजुल हुसैन)  बूंदी जिले के सदर थाना क्षेत्र के उमरच गांव में रविवार सुबह ग्रामीणों के द्वारा चोर को पेड़ पर उल्टा लटका कर बैरहमी से पीटने का बड़ा मामला सामने आया है। (Bundi Crime News)चोर से मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज गति से वायरल हो रहा है। उधर सदर थाना पुलिस चोर को पेड़ पर लटकाकर मारपीट करने की घटना से साफ इंकार कर रही है। जबकि घटना का वायरल वीडियो में ग्रामीणों की भयावहता साफ बयान कर रहा है। घटना से सारी मानवीय संवेदना तार तार हो गई है।

चोरी करने आया था, नींद आई तो पकड़ा गया

मामले को लेकर ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि आरोपी युवक हंसराज जाट नशे का आदि है। क्षेत्र में आये दिन चोरियो की वारदातो को अंजाम देता है। शनिवार रात भी युवक उमरच गांव में केबल और खेत से मोटर चोरी करने आये थे। उसके साथ के कुछ युवक भागने में सफल हो गए। लेकिन पिटाई का शिकार युवक ज्यादा नशे की हालत में होने से गहरी नींद के कारण गांव में ही किसी स्थान पर सो गया। रविवार सुबह जब ग्रामीणो को चोरी का पता लगा तो गांव में शोर मचा। उसके बाद गांव में सन्दिग्ध युवक को देख ग्रामीणों का शक यकीन में बदल गया। उसके बाद उसे लोगो ने मारपीट करना शुरू कर दिया।

पेड़ पर उल्टा लटकाया, बेरहमी से डंडों से पीटा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवक को पेड़ पर उल्टा लटका कर एक शख्श डंडे से पिटाई कर रहा है। कई ग्रामीण वहां तमाशा बिन खड़े हुए है। युवक दर्द से कर्रा रहा है। उधर सदर थाने के एएसआई जय सिह का कहना है कि मामले की सूचना पर मौके पर पहुँचे थे। एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर बैठा रखा था। इसी बीच तालेड़ा थानां पुलिस भी पहुँच गई थी। आरोपी युवक तालेड़ा में केबल चोरी के मामले में वांछित होने से उसे तालेड़ा पुलिस अपने साथ ले गई है। एएसआई ने पेड़ पर लटकाकर मारपीट करने से साफ इंकार किया है।

कानून को हाथ मे लेने का किसी को अधिकार नहीं- एसपी

मामले में पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा। किसी को भी कानून हाथ मे लेने का अधिकार नही है। इस तरह से मारपीट करने गलत है, आरोपी जो भी बक्शे नही जायेंगे।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: अशोक गहलोत ने पीएम मोदी से क्या मांग की? जानिए, राजस्थान का भविष्य क्या होगा?

यह भी पढ़ें:  जयपुर में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के खिलाफ महिला का आक्रोश, मंत्री बोले- “मैं गुंडागर्दी नहीं कर रहा”

Tags :
Bundi Crime Newsbundi crime news in hindiBundi News Rajasthanhanged on tree and beatenPolice actionsadar police stationTalibani punishmentउमरच गांवकानून का उल्लंघनपेड़ पर उल्टा लटका कर पीटनाबूंदी अपराधबूंदी की खबरबूंदी की खबरेंवीडियो वायरल
Next Article