राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

हत्याकांड में बड़ा एक्शन! विधानसभा में बहस के बाद पुलिस ने दबोचे 5 आरोपी, सड़कों पर निकला जुलूस

बूंदी जिले में पिछले 10 दिनों के अंतराल में हुई तीन हत्याओं का मामला जैसे ही प्रदेश की विधानसभा में गूंजा तो उसका असर अगले दिन साफ देखने को मिला।
06:33 PM Mar 12, 2025 IST | Rajesh Singhal

Bundi Crime News: बूंदी जिले में पिछले 10 दिनों के अंतराल में हुई तीन हत्याओं का मामला जैसे ही प्रदेश की विधानसभा में गूंजा तो उसका असर अगले दिन साफ देखने को मिला। नेशनल हाईवे 52 पर वेलकम होटल में खाना खाने आए युवक की पीट पीट कर हत्या करने वाले होटल संचालक और अन्य कर्मचारियों को पुलिस ने दबोच लिया। बुधवार शाम पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को शहर में जुलूस निकालकर न्यायालय में पेश किया। (Bundi Crime News)न्यायालय ने सभी 5 आरोपियों को तीन दिन के पीसी रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। आरोपियों को जब पुलिस पैदल न्यायालय लेकर पहुंची उस समय पूरे मार्ग पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। पुलिस उपाधीक्षक अरुण मिश्रा, सदर थाना प्रभारी रमेश आर्य भारी पुलिस बल के साथ आरोपियों को लेकर पहुंचे थे।

विधानसभा में गूंजे मामले तो पुलिस ने दिखाई तत्परता

मंगलवार को बूंदी से कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने सदन में बोलते हुए कहा था कि बूंदी जिले में हत्याएं बढ़ रही है। तालेड़ा क्षेत्र में एक युवक की हत्या की गई, उसके माता पिता थाने के चक्कर काटते रहे। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। विधायक ने कहा कि उससे ठीक तो या चार दिन बाद एक और युवक की हत्या हुई। उसके भी परिजन थाने में जाते थे लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। और तीसरा सबसे बड़ा कांड रामगंज बालाजी रोड पर वेलकम होटल में हुआ है।

विधायक ने आरोप लगाया था कि उस होटल में अनैतिककार्य होते हैं। होटल में अनैतिक कार्य को लेकर वहां की जनता ने पुलिस प्रशासन और एसपी को, थाने वाले को लिखकर दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। दूसरी बार फिर वहां के लोग एसपी से मिले फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। तीसरी बार जब ग्रामीण पुलिस को लेकर गए तो होटल से 10 से 15 युवतियां और कुछ युवा संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़े गए।

विधायक ने आरोप लगाया कि पकड़े गए युवा युवतियों के मामले में पुलिस ने ऑफेंस के हिसाब से कोई कार्यवाही ही नहीं की केवल उन्हें 107, 151 में पाबंद करके छोड़ दिया। विधायक हरिमोहन शर्मा ने विधानसभा में कहा कि वेलकम होटल में हुई युवक की हत्या का सारा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद था। लेकिन अफसोस हैं कि सीसीटीवी के फुटेज हटा दिए गए। शर्मा ने कहा कि इस मामल मे भी अभी तक कोई आरोपी पुलिस पकड़ नहीं पाई हैं। हालांकि मामले विधानसभा में गूंजने के बाद बूंदी पुलिस हरकत में आई और जांच में तेजी लाकर घटना में शामिल मुख्य आरोपी सहित 5 जनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस तालेड़ा के हत्या कांड में भी आरोपी को एक दिन पूर्व पकड़ चुकी है।

6 आरोपी नामजद, 5 आरोपी गिरफ्तार...

पुलिस उपाधीक्षक अरुण मिश्रा ने बताया युवक की हत्या के मामले में होटल संचालक झुवासा निवासी बनवारी शेखर (36), झरबालापुरा निवासी अंकित बैरवा, माटुंदा तिराहा निवासी राजेंद्र बैरवा, मीणा का झोपड़ा निवासी गोलू मीणा, रैण निवासी ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया। 6 में से 5 नामजद आरोपी अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं। एक आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तार सभी आरोपियों को बुधवार शाम को एससी एसटी न्यायालय में पेश किया जहा से सभी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

सिवायचक भूमि पर बनी है होटल

जिला कलेक्टर के निर्देश पर बूंदी तहसीलदार द्वारा ग्रामीणों की मांग के बाद जांच की गई। तहसीलदार की जांच में वेलकम होटल का निर्माण सिवायचक भूमि पर अवैध पाया गया है। तहसीलदार ने पूरे मामले की रिपोर्ट बूंदी उपखंड अधिकारी को सौंप दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि रामगंज बालाजी में स्थित होटल वेलकम को लेकर उपखंड अधिकारी को सोपी रिपोर्ट में वेलकम होटल का निर्माण अवैध तरीके से कृषि भूमि पर पाया गया जो की गैर मुमकिन नाले,एनएच 52 व सिवायचक भूमि पर पाया गया है।

( बूंदी से रियाजुल हुसैन की रिपोर्ट )

यह भी पढ़ें: रूह कांप उठेगी! धौलपुर में 9 साल की मासूम के साथ वहशियाना हरकत, आरोपी फरार, पुलिस के हाथ खाली

यह भी पढ़ें:  ‘रेलवे के नियम तुम्हारे लिए होंगे, मेरे लिए नहीं!’ कांस्टेबल ने टीटीई को धमकाया, पत्नी के लिए मचाया बवाल!

Tags :
Accused arrestedAssembly DiscussionBundi Crime Newsbundi crime news in hindiBUNDI LATEST NEWSBundi Murder CaseBundi UpdatesCourt ParadeRajasthan PoliceRajasthan Police Actionअपराध की खबरेंआरोपी गिरफ्तारबूंदी अपराध समाचारबूंदी न्यूज़बूंदी न्यूज राजस्थानबूंदी पुलिस कार्रवाईराजस्थान पुलिस
Next Article