Bundi Crime News: आरोपी को पकड़ने बूंदी पहुंची कोटा पुलिस पर पत्थरबाजी और तलवार से वार, आरोपी को फरार करा ले गए बदमाश..
Bundi Crime News: हिंडोली। बूंदी जिले से बहुत चौंकने वाली खबर सामने आई है। इसमें आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर न सिर्फ पथराव हुआ बल्कि पुलिस पर तलवार से भी वार किया गया। कोटा अंतपुरा थाना की पुलिस कोटा से बूंदी के हिंडोली (Bundi Crime News) थाना क्षेत्र में एक आरोपी को गिफ़्तार करने पहुंची थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ भी लिया था। इसी बीच कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस पर अचानक पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद वो आरोपी को फरार करवाने में भी सफल हो गए। पिछले दो महीने में ये पुलिस के साथ होने वाली दूसरी घटना है।
कौन है आरोपी रामराज?
कोटा पुलिस जिस आरोपी को पकड़ने हिंडोली गयी थी, उसका नाम रामराज है। रामराज के खिलाफ कई धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज हैं। इनमें से ज़मीनों पर कब्जा करना, ज़मीनों के लिए लोगों को डरना धमकाना, अवैध खनन जैसी (Bundi Crime News) धाराएं शामिल हैं। हिंडोली थाना अधिकारी पवन मीणा के बताए अनुसार रामराज के खिलाफ पुलिस काफी समय से जांच कर रही थी। पुलिस पर हमले के बाद जांच ने गति पकड़ी तो पता चला कि एक वर्ष से फरार रामराज अभी हिंडोली थाना क्षेत्र में ही है। इसके बाद कार्यवाही को अंजाम दिया गया। एक वर्ष पहले रामराज कोटा के ही अंतपुरा से गेहूं से भरे हुए ट्रक को भी चोरी करने का आरोपी है।
#Kota News: अपराधी को पकड़ने #Bundi पहुंची #KotaPolice पर हमला
Bundi जिले के Hindoli क्षेत्र में एक वांछित को पकड़ने आई Kota Anantpura थाना Police की टीम पर अपराधियों ने #Firing कर दी। इस दौरान बदमाश आरोपी को भगा ले गए। मामला गुरुवार सुबह का बताया जा रहा है। फिलहाल Hindoli थाना…
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) May 23, 2024
आरोपी रामराज यूं हुआ फरार
पुलिस अधिकारी पवन मीणा ने कहा कि कोटा पुलिस की सूचना पर हिंडोली थाना पुलिस भी कार्यवाही में शामिल होने पहुंची। स्थानीय पुलिस और कोटा से आए अधिकारियों के साथ मिलकर रामराज को पकड़ने में भी सफल (Bundi Crime News) हो गए थे। तभी अचानक एक भीड़ ने पुलिस टीम पर ही पत्थर मारने शुरू कर दिए। यही नहीं, कई पुलिस कर्मियों पर तलवार से भी हमला कर दिया गया। पुलिस पर फ़ाइरिंग भी की और आरोपी रामराज को छुड़वा कर ले गए। अभी इस मामले समेत कई मामलों की जांच चल रही है और आरोपी रामराज को पकड़ने के लिए भी टीम का गठन किया गया है।
इससे पहले भी हुआ पुलिस पर हमला
बूंदी जिले की ये दूसरी घटना है जिसमें पुलिस पर हमला कर आरोपी (Bundi Crime News) को छुड़वा लिया गया। 30 मार्च को देर रात बूंदी सादर थाना क्षेत्र के माटुंडा गांव नहर के पास भी तलेदा पुलिस पर हमला हुआ था। वहां भी पुलिस पर हमला कर पुलिस की गिरफ्त से कुछ बदमशों ने आरोपियों को फरार करवा लिया था। इस मामले में भी पुलिस कर्मियों को काफी गंभीर चोटें आईं थीं। अब हिंडोली में भी वैसी ही घटना देखी गयी, ये पौने दो महीने में होने वाली दूसरी घटना है।
ये भी पढ़ें : Action Against Romance on the Road : 'रोमांस ऑन द रोड' केस में राजस्थान फर्स्ट की खबर का असर, पुलिस ने पकड़ा कपल
.