राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

दोस्ती का खात्मा! शराब पिलाकर दोस्त को मौत की नींद सुलाया, बदले की भावना जागी!

हाल ही में गत 3 मार्च को नहर से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था।
05:31 PM Mar 08, 2025 IST | Rajesh Singhal

Bundi Crime News: जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र में बीते 6 दिनों में दो संदिग्ध हत्याओं के मामले सामने आने से सनसनी फैल गई है। हाल ही में गत 3 मार्च को नहर से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था। मामले को 6 दिन भी पूरे नहीं हुए की शनिवार सुबह एक जने की हत्या की खबर ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोटा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। (Bundi Crime News)मामले में तालेड़ा थाना पुलिस ने मृतक के परिजनो की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। युवक की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

बड़गांव बावड़ी गांव में हुई वारदात

बूंदी जिले के गोविंदपुर बावड़ी इलाके में बड़गांव बावड़ी निवासी 42 वर्षीय सुरेन्द्र की शराब पार्टी के दौरान साथी के द्वारा ही हत्या करने की बात सामने आ रही है। मामले में मृतक सुरेंद्र मेघवाल के भाई महेंद्र ने पुलिस को दी रिपोर्ट में सुरेन्द्र के दोस्त नंद बिहारी पर शराब पिलाकर उसके भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है। महेंद्र ने बताया कि उसके भाई सुरेंद्र को नंदबिहारी ने शराब पार्टी करते हुए मौत के घाट उतार दिया। नंद बिहारी से भाई सुरेंद्र की 15 साल पुरानी रंजिश थी। जिसे नन्द बिहारी मन में पाले बैठा था। शुक्रवार रात नंदबिहारी ने सुरेंद को शराब पिलाई और उससे मारपीट कर उसकी हत्या कर फरार हो गया।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस

मामले की सूचना पर तालेड़ा थाना प्रभारी अजीत बागडोलिया घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोटा एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बाद में परिजनों के आने के बाद शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम करवा दिया है। घटना शुक्रवार रात की है।

मृतक सुरेंद्र के भाई महेंद्र मेघवाल ने बताया कि उसके भाई की रंजिश के चलते हत्या की गई है। मृतक सुरेंद्र की मौत से अब उसके तीन बच्चों से पिता का साया उठ चुका है। घर में कमाने वाला अकेला था। सुरेंद्र की हत्या के बाद अब उसके बीवी बच्चों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उधर पुलिस ने मामले में आरोपी की तलाश तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी पुलिस हिरासत में होगा।

3 मार्च को नहर में मिली थी अक्षय की लाश

तालेड़ा थाना क्षेत्र में गत 28 फरवरी से लापता युवक अक्षय मीणा की 3 मार्च को नहर में लाश मिली थी। एसडीआरएफ ने डेढ़ दिन रेस्क्यू चलाकर नहर से शव बरामद किया था। मृतक के पिता ने अपने पुत्र की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तीन युवकों के विरुद्ध हत्या करने की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दी थी। मृतक के पिता भोजराज ने आरोप लगाया था कि उसके बेटे अक्षय की हत्या की गई है। मामले के अनुसार 28 फरवरी को अक्षय अपने साथियों के साथ थार कार से खाना खाकर वापस लौट रहे थे। गाड़ी में ही अक्षय की हत्या कर उसका शव नहर में फेक दिया था। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

(बूंदी से रियाजुल हुसैन की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: अजमेर में वकीलों ने काटा जमकर बवाल! बाजारों-मॉल में तोड़फोड़…एडवोकेट मर्डर केस के विरोध में उफान पर गुस्सा

यह भी पढ़ें: “बचाओ-बचाओ!” सड़क पर मदद को चीखता रहा…. 8 कुत्तों ने बेरहमी से काटा, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

 

Tags :
Alcohol related crimeBundi CrimeBundi Crime Newsbundi crime scenebundi news in hindiBundi News RajasthanBundi Policecrime in rajasthanCrime InvestigationMurder in BundiRevenge murderबूंदी क्राइम न्यूजबूंदी क्राइम समाचारबूंदी पुलिसबूंदी समाचारराजस्थान में अपराध
Next Article