• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bundi: दोस्तों के साथ खाना खाने निकला...3 दिन बाद नहर में मिली लाश ! हत्या की खौफनाक वारदात

बूंदी के तालेडा में नहर में युवक की लाश मिली है, पिता ने दोस्तों पर ही हत्या का शक जताया है, पुलिस जांच कर रही है।
featured-img

Bundi Crime News: राजस्थान के बूंदी जिले में कोटा बैराज की नहर से लाश मिली है। यह लाश जिस युवक की है, वो तीन दिन पहले घर से गाड़ी लेकर दोस्तों के साथ खाना खाने निकला था।(Bundi Crime News) इसके बाद वह घर नहीं लौटा, तीन दिन से लापता युवक की तलाश की जा रही थी। मगर उसका पता नहीं लगा, अब उसकी लाश मिलने के बाद पिता ने हत्या की आशंका जताई है।

कोटा बैराज की नहर में मिली लाश

बूंदी के तालेडा में कोटा बैराज की मुख्य नहर से लाश मिली है। मृतक की पहचान अक्षय के तौर पर हुई, उसके पिता ने हत्या की आशंका जताई है और बेटे के तीन दोस्तों के खिलाफ ही पुलिस को शिकायत दी है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। युवक पिछले तीन दिनों से लापता था, तब से ही उसकी तलाश की जा रही थी।

दोस्तों ने हत्या कर नहर में फेंका शव

मृतक अक्षय के पिता भोजराज का कहना है बेटा तीन दोस्तों के साथ थार गाड़ी में कोटा से बल्लोप खाना खाने गया था। इसके बाद गाड़ी में उसके साथ साथियों ने मारपीट कर उसे नहर में फेंक दिया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को नहर के पास थार गाड़ी मिली। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर नहर में युवक को तलाश किया। बाद में एसडीआरएफ को बुलवाया गया। एसडीआरएफ ने डेढ़ दिन लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर नहर से युवक का शव बरामद किया है।

युवक की मौत पर उठे कई सवाल?

तालेड़ा थाना प्रभारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि युवक की हत्या की आशंका जताए जाने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर, इस मामले में कई सवाल उठ रहे हैं, जिनके जवाब मिलना बाकी है। युवक की क्या पहले से कोई दुश्मनी थी? क्या युवक का गाड़ी में दोस्तों के साथ झगड़ा हुआ था? गाड़ी दीवार से टकराने के बाद युवक नहर में गिर गया तो दोस्तों ने परिजनों को घटना की जानकारी क्यों नहीं दी?

(बूंदी से रियाजुल हुसैन की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Rajasthan: कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी का असर...राजस्थान में फिर लौटी सर्दी ! क्या कह रहा मौसम विभाग ?

यह भी पढ़ें: सीबीआई ने अवैध बजरी खनन जांच में असमर्थता जताई... हाईकोर्ट ने सीबीआई डायरेक्टर को तलब किया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो