राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi: ठेकेदार की गुंडागर्दी...बीडीओ पर जानलेवा हमला, सरकारी आवास में घुसकर की मारपीट

 बूंदी जिले में एक बार फिर सरकारी अधिकारी की सुरक्षा पर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
05:45 PM Jan 23, 2025 IST | Rajesh Singhal

Bundi Crime News: बूंदी जिले में एक बार फिर सरकारी अधिकारी की सुरक्षा पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। यहां पंचायत समिति के विकास अधिकारी (BDO) सुरेश चंद वर्मा के साथ एक ठेकेदार ने उनके सरकारी आवास में घुसकर बुरी तरह मारपीट की है। (Bundi Crime News) घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। आरोपी ठेकेदार मुकेश नागर ने अपने साथियों के साथ मिलकर BDO के घर का गेट तोड़कर घुसा था और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।

सरकारी आवास में गेट तोड़कर घुसे आरोपी

पीड़ित बीडीओ सुरेश चन्द वर्मा ने बताया कि घटना बुधवार देर रात 10 बजे की है। जब वह अपने सरकारी आवास पर सो रहे थे। तभी कुछ लोग ठेकेदार मुकेश नागर के साथ आवास का मुख्य गेट तोड़कर गाली गलौज करते हुए अंदर घुस गए। होहल्ला सुनकर बीडीओ बाहर आए तो मुकेश नागर ने साथियों के साथ मिलकर उनसे गंभीर मारपीट कर दी। आरोपीयों ने इस दौरान जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी देकर गए थे।

ट्रांसफर बना BDO की पिटाई की वजह

पीड़ित बीडीओ सुरेश चन्द वर्मा ने मीडिया को बताया कि आरोपी ठेकेदार मुकेश नागर बूंदी पंचायत समिति की नमांना, गरढदा और रामगंज बालाजी पंचायतों में कार्यों की ठेकेदारी करता है। बीती रात उसने धमकी देते हुए आरोप लगाया कि तीनों पंचायतों में पदस्थापित ग्राम विकास अधिकारी का स्थानांतरण अपने स्तर पर किया गया है। जबकि हाल ही में प्रदेश भर के हुए स्थानांतरण के तहत ही ग्राम विकास अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इन पंचायतों के अलावा भी कई पंचायतों के सेकेट्री बदले गए थे।

ज्ञापन देकर जताई नाराजगी

बीडीओ के साथ मारपीट के मामले को गंभीर बताते हुए बूंदी पंचायत समिति से जुड़े अधिकारी,कर्मचारियों ने गुरुवार दोपहर को बूंदी कलेक्टर अक्षय गोदारा, एएसपी उमा शर्मा और जिला परिषद के सीओ रवि वर्मा को ज्ञापन देकर मारपीट करने वाले ठेकेदार और उसके साथियों की तत्काल गिरफ्तारी करने की मांग की हैं। इस दौरान कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

( बूंदी से  रियाजुल हुसैन की रिपोर्ट)

|यह भी पढ़ें: जयपुर स्कूल की टीचर की आत्महत्या! कूदने से पहले बनाए 4 वीडियो...आत्महत्या का कारण सामने आया!

Tags :
Bundi BDO AttackBundi Crime NewsBundi newsBundi News RajasthanContractor ViolenceEmployee Transfer ControversyRajasthan Newsठेकेदार गुंडागर्दीबूंदी अपराधबूंदी अपराध समाचारबूंदी समाचारसरकारी अधिकारी हमला
Next Article