राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi: पुलिस की बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक! 1 हजार टन अवैध बजरी जप्त, माफियाओं में मची हलचल!

बूंदी पुलिस ने अवैध बजरी के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाते हुए 1 हजार टन से अधिक अवैध बजरी का भंडारण जप्त किया है।
07:54 PM Jan 22, 2025 IST | Rajesh Singhal

Bundi Crime News: बूंदी पुलिस ने अवैध बजरी के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाते हुए 1 हजार टन से अधिक अवैध बजरी का भंडारण जप्त किया है। इस कार्रवाई ने बजरी माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने एक ट्रेलर और पांच ट्रैक्टर ट्रॉलियों को भी जब्त किया है, साथ ही पांच बजरी माफियाओं को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। (Bundi Crime News)इस कार्रवाई के तहत हिंडोली, दबलाना, बसोली और खनिज, परिवहन विभाग ने मिलकर संयुक्त रूप से दबिश दी और माफिया की कमर तोड़ने की पूरी कोशिश की। अब जब्त की गई ट्रॉलियों से लाखों रुपये का जुर्माना वसूलने की योजना है।

तीन थानों की पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया की जिले में अवैध बजरी खनन, परिवहन, भण्डारण की रोकथाम के लिए हिण्डोली, सदर, बसोली थाना द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए लगभग 1 हजार टन अवैध बजरी का भण्डारण जप्त किया है। अवैध बजरी से भरे हुए एक ट्रेलर सहित 5 ट्रेक्टर ट्रोली को जप्त कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।

पुलिस कार्यवाही से बजरी माफियाओ में हड़कंप

एसपी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। उक्त निर्देशो की पालना मे हिण्डोली डीएसपी के सुपरविजन मे थानाधिकारी हिण्डोली, बसोली तथा सदर के नेतृत्व मे अलग अलग पुलिस टीमो का गठन किया गया। पुलिस टीमो द्वारा मुखबीरो से प्राप्त सुचना के आधार पर हिंडोली क्षेत्र के देवजी का थाना इलाके में कार्रवाई करते करते हुए लगभग 1 टन अवैध बजरी भण्डारण को जप्त किया गया है।

एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी बूंदी जिले की बॉर्डर पर एक खाली प्लॉट पर बजरी का अवैध स्टॉक रखकर वहां पर बजरी की कालाबाजारी किया करते हैं और यहां से अन्य जिलों में भेजते हैं, लगातार सूचना मिलने पर यह दबिश देकर कार्रवाई की गई है।

( बूंदी से  रियाजुल हुसैन की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'हिंदुओं पर अंगुली उठाने वाले को देश निकाला !' क्या बोले बागेश्वर वाले धीरेंद्र शास्त्री?

यह भी पढ़ें: वसुंधरा राजे और भजनलाल शर्मा की गुप्त मुलाकात... मंत्रिमंडल विस्तार या कुछ और? जानें अंदर की बात

Tags :
Bundi newsBundi News RajasthanBundi Police ActionGravel Seized BundiMafia Arrested Bundiअवैध बजरी खनन परिवहनअवैध बजरी माफियापुलिस कार्रवाई बजरी माफियाबूंदी अवैध बजरी खननबूंदी क्राइम न्यूजबूंदी पुलिसबूंदी पुलिस एक्शनबूंदी समाचार
Next Article