राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi: एसपी ऑफिस का बाबू ही उत्पात मचाते गिरफ्तार...अब IG ने किया सस्पेंड 

बूंदी पुलिस ने एसपी ऑफिस में कार्यरत एक फोर्स बाबू को हंगामा मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
04:38 PM Dec 24, 2024 IST | newrajrhb@gmail.com
featuredImage featuredImage

Bundi Crime News: बूंदी पुलिस ने एसपी ऑफिस के बाबू को ही उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। (Bundi Crime News) जिसे अदालत ने दो अन्य साथियों के साथ दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। इधर, आईजी ने भी एसपी ऑफिस में कार्यरत इस फोर्स बाबू को निलंबित कर दिया है।

बूंदी एसपी ऑफिस के बाबू सहित 3 गिरफ्तार

बून्दी के देवपुरा क्षेत्र में एक घर के बाहर हंगामा मचाने और तोड़फोड़ कर मारपीट करने के आरोपी एसपी ऑफिस में कार्यरत फोर्स बाबू नवींद्र मीणा को आईजी ने निलंबित कर दिया है। इसे पहले सदर पुलिस ने नवींद्र के साथ भरतपुर एसपी ऑफिस में कार्यरत सुदीप्त सिंह और इनके साथी चरणजीत सिंह को न्यायालय में पेश किया। जहां से कोर्ट ने तीनों को 2 दिन के रिमांड पर सौंपा है। इसके बाद पुलिस पैदल ही आरोपियों को घटनास्थल की तस्दीक कराने ले गई।

भरतपुर एसपी ऑफिस का बाबू भी आरोपी !

बूंदी एसपी राजेंद्र कुमार मीना ने इस मामले में भरतपुर के एसपी ऑफिस में कार्यरत बाबू के निलंबन की कार्रवाई के लिए भी भरतपुर एसपी को चिट्ठी लिखी है। यह पूरा मामला देवपुरा इलाके में एक घर के बाहर हंगामे का है। आरोप है कि शराब के नशे में धुत फोर्स बाबू और उसके साथियों ने आधे घंटे तक हंगामा मचाया था। लाठी-सरिए से घर की खिड़कियों के कांच तोड़ दिए। महिलाओं के साथ मारपीट की। वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को पकड़ लिया।

पुलिस को मकान पर मिली संदिग्ध गतिविधि

सदर थाना प्रभारी रमेश आर्य का कहना है कि जिस घर पर यह हंगामा हुआ। वहां संदिग्ध गतिविधियां नजर आईं। मौके पर कई महिला-पुरुष थे, इनसे पूछताछ की गई तो संतोषजनकर जवाब नहीं दे पाए। जिसके चलते कुछ लोगों को डिटेन किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। जबकि एक महिला को सिर में चोट लगने पर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें: Bhilwara: भीलवाड़ा में स्कूल जा रहे शिक्षक का अपहरण, नाकाबंदी के बावजूद नहीं लगा बदमाशों का सुराग !

यह भी पढ़ें:कौन है सुशीला मीणा के ईश्वर...जिन्होंने सिखाया जहीर वाला एक्शन, स्कूल के बरामदे में शुरू करवाई थी प्रैक्टिस

Tags :
Bundi Crime NewsBundi newsBundi PoliceRajasthan NewsRajasthan Policeबूंदी क्राइम न्यूजबूंदी न्यूज़राजस्थान न्यूज़