राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi: पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश...दंपत्ति झुलसा ! क्या है मामला ?

बूंदी के एक गांव में दंपति को जिंदा जलाने की कोशिश का मामला आया है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
04:41 PM Feb 09, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Bundi Crime News: बूंदी में टपरी में सो रहे दंपत‍ि पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का मामला आया है। इस घटना में दंपति 30 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गए। (Bundi Crime News) आसपास के लोगों ने आग बुझाकर दंपत्ति की जान बचाई। दंपति को बूंदी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दंपति के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।

पेट्रोल डालकर दंपति को जलाने की कोशिश !

यह मामला बूंदी जिले के सदर थाना क्षेत्र के रामनगर बंगा माता रोड स्थित एक खेत का बताया जा रहा है। जहां संजय अपनी पत्नी समांबाई के साथ आधोली का काम करता है। 12 बीघा खेत में सरसों, मटर, गेहूं की फसल है। फसल की रखवाली के ल‍िए पत‍ि-पत्‍नी दोनों साथ में रहते हैं। आरोप है कि बीती दंपति झोपड़ी में सो रहा था। तभी आरोपी ने पति-पत्नी पर पेट्रोल डाल दिया, उनकी नींद खुली तो आरोपी सामने खड़ा था। उसने माचिस से आग लगा दी।

लोगों ने बुझाई आग, बाल- बाल बची जान 

पीड़ित के मुताबिक चारों तरफ पेट्रोल डाल देने की वजह से आग तुरंत फैल गई। दंपत्ति भी आग की चपेट में आ गया, इस बीच आरोपी नेबोतल में रखे पेट्रोल को फिर से दंपति पर फेंक दिया, जिससे दोनों झुलस गए। चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। इसके बाद दंपत्ति को झोपड़े से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

दुश्मनी नहीं तो क्यों किया हमला?

पीड़ित का कहना है कि आरोपी की शादी क्षेत्र की एक लड़की के साथ हुई थी। मगर आपसी विवाद की वजह से आरोपी की पत्नी 16 साल से अपने पीहर रामनगर में ही रह रही है। आरोपी पत्नी पर अवैध संबंध रखने का शक करता है, इसी वजह से गांव में आकर लड़ाई झगड़ा भी करता है। आरोपी पहले भी उस पर हमला कर चुका है। बीती रात भी उसे शक था कि उसकी पत्नी वहां पर है और उसने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पीड़ित का कहना है कि आरोपी से उनकी कोई दुश्मनी नहीं है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

पुलिस ने मामला सामने आते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी को जिंदा जलाने के लिए खेत पर गया था। 16 साल से शादी को लेकर यहां ससुराल पक्ष में अनबन चल रही है। परेशान होकर इसने साजिश कर आग लगाने की नीयत से यहां पहुंच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, इसके बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा।

(बून्दी से रियाजुल हुसैन की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: धार्मिक सभा में क्यों भड़के नेता? बेणेश्वर धाम में आदिवासी पहचान पर बढ़ा विवाद, पीछे की सच्चाई चौंकाने वाली!

यह भी पढ़ें: सियासी भूचाल! फोन टैपिंग से बड़ा खुलासा, कौन कर रहा था जासूसी, किस नेता की कुर्सी हिलने वाली है?

Tags :
Bundi Crime NewsBundi newsBundi PoliceRajasthan Newsबूंदी क्राइम न्यूजबूंदी पुलिसराजस्थान न्यूज़
Next Article