राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

बूंदी: ASI की पत्नी की बंद कमरे में मिली लाश, भाई का आरोप "जीजा ने की जीजी की हत्या"

बूंदी शहर से 5 किलोमीटर दूर माटुंडा गांव में पुलिस के एएसआई की पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत होने का मामला सामने आया है।
02:03 PM Jan 23, 2025 IST | Rajesh Singhal

Bundi Crime News: बूंदी शहर से 5 किलोमीटर दूर माटुंडा गांव में पुलिस के एएसआई की पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत होने का मामला सामने आया है। महिला का शव बंद कमरे में पड़ा मिला है। महिला के पीहर पक्ष के लोगों ने उसके पति एएसआई रमेश रैगर और उसके दो पुत्रों पर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को रिपोर्ट सौंपी हैं। (Bundi Crime News)गुरुवार सुबह महिला के शव का सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में मेडीकल बोर्ड से पोस्ट मार्टम करवाया गया हैं। सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

भाई का आरोप बहिन की हत्या की

मध्यप्रदेश के श्योपुर निवासी मृतका सुमित्रा के भाई चेतन रैगर ने आरोप लगाया कि उसकी बड़ी बहिन सुमित्रा की उसके जीजा रमेश ने हत्या की है। चेतन ने बताया कि रमेश ने उन्हें सूचना दी कि उसकी बहिन की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे तो एक कमरे में जिसमें कबाड़ भरा था। उसे खाने के नाम पर कुछ नहीं दिया जा रहा था। अनावश्यक दवाइयां देकर उसको मानसिक रोगी बनाकर कमरे में बंद रखा जाता था। जब कमरे में बहिन का शव देखा तो बदबू मार रहा था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसे कई दिनों से कमरे में बंद रखा हुआ था ना कोई खाने को दिया जा रहा था और ना ही उसे संभाला जा रहा था।

पति बोला आरोप झूठे, महिलाओं ने मुझे पीटा

मृतक महिला सुमित्रा के पति एएसआई रमेश रैगर ने बताया कि वर्ष 2006 से उसकी पत्नी मानसिक रोगी है। उसका इलाज चल रहा था। इसलिए उसे कमरे में रखा जाता था। एएसआई ने उसके सुसराल वालों पर झूठे और निराधार आरोप लगाने की बात कही है। एएसआई ने यह भी बताया कि उसके साथ ससुराल पक्ष से आई महिलाओं ने मारपीट भी की हैं। वहीं मृतका के बड़े भाई मोतीलाल रैगर,अशोक कुमार, चेतन सहित अन्य लोगों ने दामाद रमेश, उसके पुत्र राहुल और धीरज पर मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाया है।

नैनवा थाने में पोस्टेड हैं एएसआई रमेश

मामले की जांच कर रही सदर थाना पुलिस ने बताया कि मृतका सुमित्रा के पति रमेश बूंदी जिले के नैनवा थाने में एएसआई पद पर पदस्थापित हैं। पिछले 11माह से यही पोस्टेड है। इससे पूर्व दई थाने में तैनात थे। पुलिस ने बताया कि एएसआई के विरुद्ध रिपोर्ट मिली है। उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करवा कर जांच की जा रही है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

सदर थाने के सहायक उपनिरीक्षक अर्जुन लाल ने बताया कि महिला की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। एएसआई ने बताया कि मृतका के काका सेवानिवृत पुलिस कर्मी मथुरा लाल रैगर ने अपने दामाद रमेश के विरुद्ध उसकी पत्नी को मारने की रिपोर्ट सौंप कर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी।

( बूंदी से  रियाजुल हुसैन की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: जयपुर स्कूल की टीचर की आत्महत्या! कूदने से पहले बनाए 4 वीडियो...आत्महत्या का कारण सामने आया!

यह भी पढ़ें:जयपुर में ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई, DTO संजय शर्मा के 10 ठिकानों पर रेड...निकलेगी बड़ी काली कमाई!

 

Tags :
ASI Wife Suspicious DeathBundi ASI Wife Death MysteryBundi Crime NewsDomestic Violence CasePolice Investigation Bundi CaseRajasthan Crime Newsएएसआई पत्नी संदिग्ध मौतबूंदी क्राइम न्यूजबूंदी पुलिस जांचबूंदी हत्या मामलाराजस्थान क्राइम न्यूज़
Next Article