राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi:"आरोपी की रिहाई के बाद क्या हुआ "? पुलिस ने फिर से भेजा जेल, जानिए वजह

Bundi Crime News: बून्दी। (रियाजुल हुसैन) बजरी के एक प्रकरण में जेल से रिहा हुए एक बजरी माफिया और उसके साथियों को जेल के बाहर डीजे बजाकर डांस करना उस वक्त भारी पड़ गया जब एसपी के निर्देश पर हिंडोली...
02:56 PM Dec 12, 2024 IST | Rajesh Singhal

Bundi Crime News: बून्दी। (रियाजुल हुसैन) बजरी के एक प्रकरण में जेल से रिहा हुए एक बजरी माफिया और उसके साथियों को जेल के बाहर डीजे बजाकर डांस करना उस वक्त भारी पड़ गया जब एसपी के निर्देश पर हिंडोली थाना पुलिस ने बजरी माफिया(Bundi Crime News) सहित चार लोगों को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर फिर से उसे जेल का रास्ता दिखा दिया। दरअसल मामला बुधवार शाम का बताया जा रहा है जहां तलाव गांव स्थित जिला जेल से बजरी माफिया जब्बार की सुप्रीम कोर्ट से जमानत की खुशी में साथियों के द्वारा डीजे से जुलूस निकाला जा रहा था। तभी पुलिस ने सभी को शांतिभंग में हिरासत में ले लिया।

खुशी में डीजे थिरके, कुछ देर बाद फिर से जेल पहुंचा दिया

गौरतलब है कि गत वर्ष से अवैध बजरी के प्रकरण में जब्बार नामक व्यक्ति जेल में बंद चल रहा है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत के बाद उसकी रिहाई की खुशी में उसके साथियों ने डीजे के साथ डांस करते हुए नेशनल हाईवे पर जुलूस निकाला। जिससे हाइवे जाम हो गया। मामले को लेकर पहुँची हिंडोली पुलिस ने शांतिभंग की आशंका के चलते 4 जनो को हिरासत में ले लिया। कुछ देर पहले जिस जब्बार को जेल से रिहाई पर खुशी खुशी घर ले जाने आये लोग उसके फिर से जेल पहुँचने से दुखी हो गए।

यह बताया जा रहा है मामला

मामले में हिंडोली पुलिस ने बताया कि अवैध बजरी के प्रकरण में तालाब गांव निवासी जब्बार को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाद में मामले की जांच सीबीआई ने की थी। पुलिस ने बताया कि करीब 9 माह से जेल में बंद जब्बार की सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत पर वह गांव आया था। गांव के युवाओं ने जब्बार की जमानत पर खुशी मनाकर तालाब गांव में हाइवे पर जुलूस निकाला, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। ऐसे में पुलिस ने जब्बार, सलमान, शकील व नाजिम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। जहां पर 50-50 हजार के जमानती मुचलके पेश नहीं करने पर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया

 

यह भी पढें: राजस्थान CM के काफिले का एक्सीडेंट, 24 घंटे बाद हुई एक और मौत...टैक्सी ड्राइवर ने तोड़ा दम

 

यह भी पढें: "मेरे पति ने CM की जान बचाई...पर मुख्यमंत्री मिलने तक नहीं आए" ASI सुरेंद्र सिंह की पत्नी ने रखी ये डिमांड

Tags :
Bajri MafiaBajri Mafia BailBundi Crime Newsbundi crime news in hindiBundi Havocbundi news leatestDJ ProcessionPolice OperationPublic DisorderRajasthan Crime NewsRajasthan Newsबूंदी क्राइम न्यूजबूंदी क्राइम समाचार
Next Article