राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi Crime News: नई बोलेरो लाने के लिए भाई के अपहरण की रची साजिश, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

Bundi Crime News: बूंदी। जिले की इंदरगढ़ थाना पुलिस ने अपहरण और फिरौती मांगने के मामले की झूठी साजिश रचने वाले दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनों भाइयों ने नई कार लाने के लिए अपरहण की झूठी साजिश रची...
05:06 PM Jul 26, 2024 IST | Rajasthan First

Bundi Crime News: बूंदी। जिले की इंदरगढ़ थाना पुलिस ने अपहरण और फिरौती मांगने के मामले की झूठी साजिश रचने वाले दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनों भाइयों ने नई कार लाने के लिए अपरहण की झूठी साजिश रची थी। इस मामले में दोनों भाइयों के साथ अन्य दो और साथी भी थे। हालांकि दोनों भाइयों का झूठ ज्यादा देर तक नहीं टिक सका और पुलिस के सामने सब सच उगल दिया। मामले में थानाधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि एक युवक द्वारा अपहरण कर फिरौती मांगने की साजिश रचने पर दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। नवलपुरा के रिंकू ने मोबाइल पर बताया कि मेरे भाई शैतान मीणा को कुछ व्यक्ति अपहरण कर ले गए। अपहरण करने वाले लोग 10 लाख की मांग कर रहे है। इसके बाद पुलिस की टीम ने तकनीकी मदद व इन्पुट के आधार पर अपहृत युवक की तलाश करते हुए शैतान मीणा को दस्तयाब कर लिया और थाने ले आई।

आरोपी लोकेशन बदलकर पुलिस को देते रहे चकमा

मामले को लेकर थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अपहरण की साजिश रचने वाले यह लोग क्षेत्र में ही पुलिस को चकमा दे रहे थे। दरअसल, ये लोग अपनी लोकेशन बदल-बदल कर पुलिस को चकमा दे रहे थे। पुलिस को इन लोगों की इस हरकत को लेकर शंका हुई। जब अपहृत शैतान मीणा से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी बात उगल दी। उसने बताया की नई बोलेरो लाने के लिए रुपए की जरूरत थी। इस पर उसने अपने मित्र दीपक मीणा निवासी हरदेवगंज के साथ यह साजिश रची थी।

साजिश में दो और लोगों की है भूमिका

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो और साथियों से कार मंगवाकर शैतान मीणा, दीपक मीणा व दो अन्य के साथ मिलकर अपहरण की झूठी कहानी रची थी। अपने साथी से घरवालों को फोन करवाकर पैसों की मांग की जा रही थी। बाद में ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मामले में पुलिस ने शैतान मीणा और दीपक मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस टीम में थानाप्रभारी दिनेश शर्मा, एसआई शंकरलाल, हैडकांस्टेबल, बृजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल महावीर, औंकारराम, राकेश, सूबेदार, गिरिराज शामिल रहें।

नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

तो वहीं एक अन्य मामले में दबलाना पुलिस ने एक वर्ष पूर्व नाबालिग का अपहरण करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने दूनी से गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर हेड कांस्टेबल भंवर सिंह ने बताया कि दबलाना निवासी नाबालिग को एक दूनी थाना क्षेत्र के फतेहपुरा निवासी देवराज गुर्जर अपहरण करके ले गया था। पुलिस ने बताया कि नाबालिग को मई माह में दस्तयाब कर लिया था, लेकिन आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को दूनी से गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े- Kotputli News: मरम्मत कार्य करते समय करंट लगने से लाइनमैन की मौत, परिजनों ने दिया धरना, 50 लाख और सरकारी नौकरी की कर रहे मांग

Ajmer News: विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी वकील को लगी गोली, जानिए आखिर क्या है मामला...

Tags :
BundiBundi Crime Newsbundi crime news in hindicrime news in hindiCrime' NewsRajasthan News in Hindiबूंदी क्राइम समाचारबूंदी न्यूज़
Next Article