• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bundi: पहले बनाते टेलीग्राम ग्रुप, फिर करते चैटिंग और लगा देते लाखों का चूना!बूंदी पुलिस ने पकड़ी शातिर साइबर ठगों की गैंग

Bundi Crime News: ( रियाजुल हुसैन)। बूंदी पुलिस ने ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मंगलवार को अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का भंडा फोड़ कर चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार और 3 नाबालिग को निरुद्ध किया...
featured-img

Bundi Crime News: ( रियाजुल हुसैन)। बूंदी पुलिस ने ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मंगलवार को अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का भंडा फोड़ कर चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार और 3 नाबालिग को निरुद्ध किया है।(Bundi Crime News) मंगलवार दोपहर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि मामले में अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह से जुड़े चार बदमाशो और तीन नाबालिकों को निरुद्ध किया है। मामले में आरोपियों से आठ मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड, तीन मोटरसाइकिल तथा 11 हजार रुपए की नगद राशि जप्त की है। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से अन्य वारदाताओं के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।

मार्केटिंग ट्रेडिंग के नाम पर देते थे ठगी को अंजाम

एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि मामले में आरोपी विकास पुत्र जगदीश मीणा, प्रकाश पुत्र बाबूलाल मीणा, राम लखन पुत्र राधेश्याम मीणा और दिनेश पुत्र सूरजमल मीणा निवासी माणी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा तीन नाबालिकों को निरुद्ध किया है। एसपी मीणा ने बताया कि सभी अपराधी बड़े शातिर प्रवर्ति के है।

यह मोबाइल पर टेलीग्राम चैनल, व्हाट्सएप ग्रुपों से लोगों को जोड़कर उन्हें लुभावने विज्ञापन व चैटिंग कर जोड़ी, तीन अंको पर लोगों से पैसे लगाकर मोटा लाभ देने का झांसा दिया करते थे। आरोपी विभिन्न बैंक खाता में ऑनलाइन पैसे डलवा कर साइबर ठगी करते थे, फिर यह ठगी की राशि से महंगी गाड़ियों और अन्य अपने शोक पूरा करते थे। इसके अलावा शेयर मार्केटिंग में भी ट्रेडिंग के नाम पर तथा ऑनलाइन सट्टा जिसे सटका मटका के नाम पर लोगों और ग्रामीण इलाकों में लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे।

ऐसे पकड़ में आये बदमाश

एसपी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा की अगुवाई में साइबर फ्रॉड नोडल अधिकारी। एवं बून्दी सीओ अरुण कुमार मिश्रा, नैनवा सीओ राजू लाल मीणा, करवर थानां, साइबर थाना पुलिस ने बढ़ते साइबर ठगी के मामलों को लेकर तकनीकी अनुसंधान के आधार पर करवर थाना क्षेत्र के मानी गांव में दबिश देकर सात जनों को डिटेल कर उनके मोबाइल चेक किये तो उनके मोबाइलों में विभिन्न टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से विभिन्न राज्यों के लोगों को पैसे इन्वेस्ट करने, इन्वेस्ट की गई रकम को कई गुना बढ़ाकर देने, विज्ञापन ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करवाने जैसे मामले सामने आए थे। इसके बाद सभी से थाने लाकर पूछताछ की तो कई ठगी के मामलो का खुलासा हुआ है।

यह भी पढ़ें: Alwar:”पुलिस की बर्बरता”! पीड़ित और महिला पर लट्ठों की बरसात, घटना का वीडियो वायरल!

यह भी पढ़ें: दौसा में 5 साल का आर्यन लड़ रहा जिंदगी की जंग! 23 घंटे से बोरवेल में फंसा, अब हाईटेक मशीन से बना रहे सुरंग

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो