Bhilwara: रिश्तों का कत्ल...शराब के नशे में छोटे भाई ने बड़े भाई की कर दी हत्या !
Brother Murdered Brother Bhilwara: (प्रेम कुमार गढ़वाल) जिले में शराब के नशे में भाई की जान लेने का मामला सामने आया है। दोनों भाई साथ बैठकर शराब पी रहे थे, शराब पीने के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। जिसके बाद छोटे भाई ने बड़े भाई पर (Brother Murdered Brother Bhilwara) लाठी से वार कर दिया। जिससे भाई गंभीर घायल हो गया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। भीलवाड़ा पुलिस अब आरोपी छोटे भाई की तलाश कर रही है।
दोनों भाइयों के बीच शराब पीते वक्त हुआ था झगड़ा
रिश्तों के कत्ल की यह वारदात भीलवाड़ा के मांडलगढ़ के महुआ गांव की है। मांडलगढ़ थाने के ASI गोपाल लाल का कहना है कि गुरुवार दोपहर कैलाश और उसका बड़ा भाई रामपाल साथ बैठकर शराब पी रहे थे। शराब पीने के दौरान दोनों भाइयों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। इस विवाद के बाद छोटे भाई कैलाश ने बड़े भाई रामपाल के सिर पर लाठी से हमला कर दिया। जिससे रामपाल गंभीर घायल हो गया।
बड़े भाई रामपाल की हत्या के बाद छोटा भाई फरार
पुलिस के मुताबिक बड़े भाई रामपाल को गंभीर घायल हालत में देखने के बाद छोटा भाई कैलाश घबरा गया। वारदात के बाद वो घर से फरार हो गया। इधर, रामपाल भी घायल होने के बावजूद अस्पताल नहीं गया। रामपाल घर पर ही रहा और इलाज नहीं मिलने की वजह से उसकी मौत हो गई। शाम को परिजनों को रामपाल की मौत का पता लगा तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। अब फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
दोनों भाइयों की पत्नी नहीं रहतीं साथ
पुलिस ने हत्या की इस वारदात के बाद पड़ोस के लोगों से भी परिवार के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सामने आया कि मृतक रामपाल और आरोपी कैलाश दोनों भाई विवाहित हैं। मगर दोनों की पत्नी उनके साथ नहीं रहती। कैलाश की पत्नी नाते जा चुकी है। जबकि रामपाल की पत्नी पिछले करीब 10 साल से बच्चों के साथ मायके में रह रही है। जबकि दोनों भाई महुआ में ही रहते हैं।
यह भी पढ़ें :KirodiLal On Paper Leak: SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक में अभी बड़े मगरमच्छों की गिरफ्तारी बाकी- डॉ. किरोड़ी मीना
यह भी पढ़ें :आईटीआई में रैगिंग का आतंक: सीनियर छात्रों ने जूनियर से की मारपीट, 'भाई साहब' बुलवाने की ज़बरदस्ती