मोबाइल REEL का जानलेवा नशा! दुल्हन को मना किया तो बनी जान की दुश्मन! पूरे परिवार को खाने में दिया जहर
Bundi Crime News: बूंदी। जिले में मोबाइल रील के चक्कर में पूरे परिवार को जहर खिला देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नई नवेली दुल्हन को परिवार ने मोबाइल रील बनाने से इनकार किया था। आरोप है कि इससे नाराज दुल्हन ने खाने में जहर मिलाकर पूरे परिवार को खिला दिया और फरार हो गई।
23 अगस्त को ही घर आई थी दुल्हन
यह चौंकाने वाला मामला बूंदी के दबलाना थाना इलाके के धारगढ़ी गांव का है। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि 23 अगस्त को ही भतीजे दुर्गाशंकर की दुल्हन को लाए थे। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था।
दुल्हन को मोबाइल रील बनाने से किया था मना
परिवार के मुताबिक दुल्हन को मोबाइल पर REEL बनाने का शौक था। पति सहित पूरा परिवार दुल्हन को कई बार मोबाइल रील नहीं बनाने को कह चुके थे।(Bundi Crime News)
दुल्हन ने परिवार को खाने में दे दिया जहर !
परिवार के लोगों के मुताबिक गुरुवार रात 9 बजे दुल्हन ने दाल, चावल और रोटी बनाई। मगर मोबाइल रील नहीं बनाने देने से वो इस कदर नाराज थी कि उसने खाने में जहर मिला दिया। खाना खाने के बाद परिवार के सभी लोग बेहोश हो गए। इसके बाद दुल्हन घर के दरवाजे की बाहर से कुंदी लगाकर भाग गई।(Bundi Crime News)
खाना खाकर बेहोश हुआ पूरा परिवार
सुबह पड़ोसियों ने दरवाजा बाहर से बंद देखा तो शक हुआ। इसके बाद अंदर देखा गया तो परिवार के लोग बेहोश पड़े थे। तब पड़ोसियों ने सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी का इलाज किया गया। रोनिजा ग्राम पंचायत के सरपंच कैलाश गुर्जर का कहना है कि घटना बीती रात है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परिवार ने दुल्हन की मां पर जताया शक
परिवार के कुछ लोगों का यह भी कहना है कि 11 सितंबर को दुल्हन की मां घर आई थी। उसने अपनी बेटी को एक पैकेट दिया था, जिसे पोते ने देख लिया। इसके बाद परिवार के लोगों ने दुल्हन से पूछा भी था कि मां क्या देकर गई? मगर तब दुल्हन ने कुछ भी देने की बात से इनकार कर दिया। मगर परिवार को शक है कि दुल्हन की मां ही उसे जहर देकर गई।
यह भी पढ़ें :स्टूडेंट्स के कम आए नंबर तो टीचर का शाहबाद होगा ट्रांसफर- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
यह भी पढ़ें :बारां की भैंसासुर नदी में उफान...SDRF ने कैसे बचाई प्रसूता और नवजात की जान ?