Bomb Blast Threat in Jaipur जयपुर के 37 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी,जयपुर ब्लास्ट की बरसी पर आई धमकी से मचा हड़कंप
Bomb Blast Threat in Jaipur जयपुर। देश में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद दहशत का माहौल है। राजस्थान की राजधानी जयपुर के 37 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है। बम की सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने गहन छानबीन शुरू कर दी है।
एक के बाद एक 37 स्कूलों को मिली धमकी
जयपुर ब्लास्ट की बरसी पर राजस्थान की राजधानी जयपुर के 37 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से पूरे राज्य में दहशत का माहौल है। पुलिस के अनुसार अज्ञात व्यक्ति ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को सुबह-सुबह मेल के जरिए स्कूल की बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी । बम की सूचना के बाद आनन-फानन सारे स्कूलों को खाली करवाया गया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची । सभी स्कूलों से बच्चों को बाहर निकाला गया है। पुलिस मेल करने वाले व्यक्ति की ईमेल आईडी की जानकारी निकाल रही है। उधर, लखनऊ के भी तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है । बता दें कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जयपुर के टीएमसी स्कूल के प्रिंसिपल को मेल के जरिए स्कूल भवन में कहीं बम होने की सूचना दी। बम की सूचना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी और आनन-फानन में स्कूल को खाली कराया गया।
सुबह 6 बजे ही मिली धमकी
जयपुर के लगभग 37 स्कूलों में ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस के हांथ-पांव फूलने लगे। सबसे पहला ईमेल मोती डूंगरी स्थित एमपीएस स्कूल को मिला। प्रिंसिपल ने बताया है कि सोमवार सुबह 6 बजे मेल पर स्कूल में बम होने की सूचना मिली। इसके बाद धमकी की खबरें एक के बाद एक बगरू स्थित एमपीएस स्कूल , माणक चौक, विद्याधर नगर, वैशाली नगर, निवारू रोड स्थित स्कूल से भी मिलने लगी। मालपुरा गेट बम्बाला पुलिया स्थित स्कूल में भी बम की सूचना मिली। इस तरह की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई है और अलग-अलग टीमें रवाना कर दी गई हैं।
स्कूल में हो चुकी है गर्मी की छुट्टी
बताते चलें कि सोमवार की सुबह जयपुर के तिलक नगर में स्थित एमपीएस स्कूल के मेल आईडी पर बम से उड़ाने की धमकी मिली। स्कूल प्रशासन ने फौरन मोती डूंगरी पुलिस को सूचना दी। मोती डूंगरी थाना, और आदर्श नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे स्टाफ को स्कूल से हटाया। राहत की बात है कि शनिवार को पढ़ाने के बाद बच्चों की गर्मी की छुट्टी हो गई है। सोमवार को स्कूल में सिर्फ स्टाफ ही आया हुआ है।
जयपुर सीरियल ब्लास्ट की बरसी आज
बताते चलें कि आज 13 मई को जयपुर सीरियल ब्लास्ट की बरसी भी है 13 मई 2008 को जयपुर में सीरियल ब्लास्ट हुए थे इसमें 70 से ज्यादा लोगों की जान गई थी।
एक दिन पहले हवाई अड्डों को उड़ाने की मिली थी धमकी
गौरतलब है कि एक दिन पहले जयपुर समेत देश के 13 एयरपोर्टों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह सूचना भी ईमेल के जरिए दी गई थी। जब प्रधानमंत्री पटना में रोड शो करने जा रहे थे, उस समय पटना एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल था और गहन जांच चल रही थी। बताते चलें कि हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, भोपाल, पटना, जम्मू और जयपुर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। ये मेल दोपहर 3.05 बजे मिला, जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू कर गदी गई। हालांकि, इस दौरान कुछ भी संदिग्ध चीजें नहीं मिली।
ये भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: इंदौर में नोटा के सहारे कांग्रेस!, बीजेपी के लिए कितना आसान होगा मुकाबला..?
ये भी पढ़ें : Banswara: अनेकों बेसहारा बेटियों के लिए पिता और मां बने नरोत्तम पंड्या
ये भी पढ़ें : प्रतापगढ़ में टेंट के गोदाम में लगी आग, भीषण आग से लाखों का समान जलकर राख
.