Bikaner Theft case: 6 दिन तक चोर का पता नहीं लगा पाई पुलिस, मकान मालिक ने ढूंढ निकाला ! अब किया चौंकाने वाला खुलासा
Bikaner Theft case: बीकानेर। जिले में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। बीकानेर शहर में चोरी (Bikaner Theft case) की वारदात के छह दिन बाद भी पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई। जबकि मकान मालिक ने दौड़-भाग कर चोर को ढूंढ निकाला और चोरी गए सामान का भी पता लगा लिया। अब इस मामले में मकान मालिक ने एक और हैरान करने वाला खुलासा किया है। मकान मालिक ने आशंका जताई है कि चोर की पुलिस से सांठगांठ थी।
चोरी का 6 दिन बाद भी पता नहीं लगा पाई पुलिस
चोरी की यह वारदात 6 सितंबर को बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर के मकान नंबर 7/154 में हुई थी। देर रात चोर घर में घुसकर गहने और नकदी सहित करीब 40 लाख रुपए का सामान चुरा ले गए। हालांकि घर में लगे CCTV कैमरे में चोरी की यह पूरी घटना कैद हो गई। 12 सितंबर को जब परिवार के लोग लौटे तो उन्हें चोरी का पता लगा। तुरंत मुक्ता प्रसाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया, मगर 6 दिन बाद भी चोरी की वारदात का खुलासा नहीं हो पाया।
पीड़ित ने खुद ढूंढ निकाला चोर, सामान भी मिला
इस बीच पीड़ित मकान मालिक की पत्नी को घर की छत पर एक आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड पर लिखा पता उनके घर से कुछ दूरी पर ही था। ऐसे में पीड़ित व्यक्ति उसके घर पहुंचा तो पता चला कि जिसका आधार कार्ड था, वह शख्स तीन चार दिन से घर से गायब है। पीड़ित ने उसके भाई से पूछताछ की तो वो एक थैला लेकर आया, जिसमें चोरी का सामान पीड़ित ने पहचान लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया।
पुलिस पर चोरों से सांठगांठ के क्यों लगे आरोप ?
अब इस मामले में पुलिस पर भी चोरों से सांठगांठ के आरोप लग रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि जब उसने आरोपी के भाई का मोबाइल खंगाला, तो उसमें एक ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली। पीड़ित का आरोप है कि कॉल रिकॉर्डिंग में एक पुलिसकर्मी से चोरी की वारदात पर बात हो रही है। जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या वाकई में कॉल रिकॉर्डिंग में पुलिसकर्मी चोरी को लेकर बात कर रहा है? अगर ऐसा है तो पुलिस ने जांच क्यों नहीं की?
यह भी पढ़ें :Bhilwara: भीलवाड़ा के सांगानेर में अनूठे विरोध के बाद घर लौटा हिंदू समाज, खुले बाजार
यह भी पढ़ें :थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा: विधायक बोले- 'बुजुर्ग को बंद किया, मुझे भी डालो हवालात में!'
.