Bikaner : बीकानेर पुलिस की 222 टीमों का अपराध पर वार, एक दिन में 372 बदमाश गिरफ्तार
Bikaner Police's biggest action : बीकानेर। बीकानेर संभाग में अपराधियों के खिलाफ संभवतया अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। पुलिस की 222 टीमों ने 900 से ज्यादा जगह दबिश दी और अपराध के खिलाफ एक ही वार में 372 बदमाश गिरफ्तार कर लिए। इसके अलावा पुलिस ने नशे की खेप भी पकड़ी है।
बीकानेर सहित चार जिलों में कार्रवाई
बीकानेर रेंज IG ओमप्रकाश के नेतृत्व में संभाग के चारो जिलों में एरिया डोमिनेशन के तहत यह कार्रवाई की। पुलिस ने एक साथ बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़ में यह ऑपरेशन चलाया। पुलिस की 222 टीमों ने 900 से ज्यादा जगह दबिश दी। इन पुलिस टीमों में करीब 942 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे और एक ही बार में 372 बदमाश गिरफ्तार कर लिए। इनमें हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ इनसे नशीले पदार्थ भी बरामद किए हैं। (Bikaner Police's biggest action)
यह भी पढ़ें : राजस्थान में अब 'बुलडोजर भजनलाल'...साइबर ठग-माफियाओं में आतंक, घर से शुरुआत कर CM ने दिया बड़ा संदेश
हेरोइन, शराब, गांजा भी किया बरामद
बीकानेर रेंज के चारों जिलों की पुलिस ने इन बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ इनसे बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ भी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक बदमाशों के पास 121.52 लीटर देशी शराब, 92 लीटर हथकड़ शराब, 750 एमएल अंग्रेजी शराब मिली है। बदमाशों के पास 19.40 किग्रा डोडा पोस्त, 134 ग्राम अफीम और 4.414 किलो हेरोइन भी मिली। इसके अलावा 10 ग्राम चिट्टा, 2 किग्रा गांजा, 1400 नशीली टेबलेट मिलीं। पुलिस ने बदमाशों के ठिकाने पर जुए के लिए रखे गए करीब 57 हजार रुपए भी जब्त किए हैं। पुलिस की एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें : उदयपुर में चौंकाने वाली घटना! बीच सड़क पर महिला को किया हिप्नोटाइज, ठगों ने 7 मिनट में उड़ाया 4 लाख का सोना और पर्स
यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन के नाम को लेकर आंदोलन का ऐलान, जानिए 1 जुलाई से क्यों सड़कों पर उतर रहा है राईका-देवासी समाज?