• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bikaner Police Expose Murder :  सहेली बनी हैवान, सलाह देने पर खौफनाक तरीके से ले ली जान !

Bikaner Police Expose Murder :  बीकानेर। बीकानेर में महिला की सिर कटी लाश मिलने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या उसकी सहेली ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। क्योंकि...
featured-img

Bikaner Police Expose Murder :  बीकानेर। बीकानेर में महिला की सिर कटी लाश मिलने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या उसकी सहेली ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। क्योंकि महिला उसे लिव इन रिलेशन में रहने पर टोकती थी।

सपना को लिव इन में रहने से टोकती थी सहेली

पुलिस के मुताबिक मृतका मुस्कान और संगीता दोनों दोस्त थीं। संगीता विकास नाम के लड़के के साथ लिव इन रिलेशन में थी। मुस्कान नहीं चाहती थी कि संगीता विकास के साथ लिव इन में रहे, इस बात पर दोनों के बीच मनमुटाव था। इसी के चलते संगीता ने विकास के साथ मिलकर मुस्कान की हत्या की साजिश रची।

सहेली की हत्या कर शव के कई टुकड़े किए

विकास और संगीता ने मुस्कान को घर बदलने के बहाने बुलाया। इसके बाद उसे कार में बिठाकर ले गए। रास्ते में जोधपुर के पास संगीता और विकास ने मुस्कान की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वो घडसीसर आए, यहां गंडासे से मुस्कान के हाथ और सिर काट दिए। आरोपियों ने शरीर का बाकी हिस्सा वहीं फेंक दिया। जबकि सिर और हाथ जोधपुर आकर नाले में फेंक दिए।

आरोपी गिरफ्तार, शव के अवशेष बरामद

बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम के मुताबिक 15 जून को बीकानेर में जोडबीड डंपिंग यार्ड के पास महिला का धड़ मिला था। इसके बाद से ही एएसपी दीपक शर्मा की अगुवाई में एसआईटी टीम हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी थी। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि सहेली ने ही प्रेमी के साथ यह खौफनाक वारदात की। पुलिस ने जोधपुर के पांच बत्ती इलाके में एक नाले से मृतका के शव के अवशेष बरामद किए हैं। वहीं संगीता और विकास को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें : Kidnapping Assaulting In Bhilwara : घर के बाहर बैठे युवक का अपहरण कर बंधक बनाया, रातभर पीटा, सुबह पुलिस ने छुड़ाया

यह भी पढ़ें : Double Murder Over Land Dispute Kota : 9 बीघा जमीन के लिए रिश्तों का खून, भाइयों ने ही हमला कर ले ली चाचा-भतीजे की

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो