राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bikaner: बीकानेर में दबंगों का कहर...युवक को सरेराह पीटा, हाथ-पैर तोड़े !

बीकानेर में युवक से सरेराह बेरहमी से मारपीट का मामला आया है। बताया जा रहा है दबंगों ने युवक के हाथ पैर तक तोड़ दिए।
02:56 PM Feb 26, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Bikaner News Rajasthan: राजस्थान में दबंग कितने बेखौफ हैं, इसका ताजा उदाहरण बीकानेर में देखने को मिला। (Bikaner News Rajasthan) जहां कुछ दबंगों ने एक युवक की सरे राह बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक को इतना पीटा गया कि उसके हाथ में फ्रेक्चर हो गया। इस खौफनाक घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और एक संदिग्ध को पकड़ा भी गया है।

दबंगों ने युवक को पीटा, हाथ-पैर तोड़े

बीकानेर में दबंग इतने बेखौफ हैं कि एक युवक को सरेराह बेरहमी से पीट दिया। दबंगों को पुलिस का भी खौफ नहीं था। दबंग युवक को लाठी और सरियों से काफी देर तक पीटते रहे। युवक को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि उसके हाथ और पैरों में फ्रेक्चर हो गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो वायरल हो रहा है। अब इस मामले में युवक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

पैसों के लेन-देन को लेकर था विवाद !

दबंगई का यह मामला बीकानेर के नया शहर थाना इलाके का बताया जा रहा है। युवक की दबंगों से क्या दुश्मनी थी? इसको लेकर अभी जांच की जा रही है, मगर प्रारंभिक तौर पर मामला पैसों के लेन-देन से जुड़ा बताया जा रहा है। मगर एक युवक की इस तरह सरेराह बेरहमी से पिटाई की घटना से लोग भी आक्रोशित हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ पुलिस को सख्त एक्शन लेना चाहिए।

नया शहर पुलिस को दी शिकायत

पीड़ित युवक ने इस मामले में बीकानेर की नया शहर पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें कुछ लोगों के खिलाफ नामजद FIR कराई गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़कर पूछताछ की है। वहीं बाकी आरोपियों की धरपकड़ के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इधर, लोगों ने पुलिस जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ सख्त एक्शन लेने की मांग की है।

(बीकानेर से अलंकार गोस्वामी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: शातिर ठग का मास्टरप्लान! एक फोन कॉल से उड़ाए लाखों, मगर पुलिस की नजर से बच न सका

यह भी पढ़ें: Tonk: टोंक में स्कूल जा रही लड़की से गैंगरेप...वीडियो भी बनाया ! दरिंदे बोले- किसी को बताया तो वायरल कर देंगे

Tags :
Bikaner crime newsBikaner News RajasthanBikaner PoliceRajasthan NewsRajasthan Policeबीकानेर क्राइम न्यूजबीकानेर न्यूज राजस्थानबीकानेर पुलिस
Next Article