• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बीकानेर में अजीबोगरीब चोरी! कीमती सामान नहीं दिनदहाड़े ये सामान ले उड़ा चोर, हक्की-बक्की रह गई महिला!

बीकानेर शहर में चोरी की अनोखी वारदात हुई है, जिसने भी इस चोरी के बारे में सुना वह हैरान रह गया?
featured-img

Bikaner Crime News: राजस्थान के बीकानेर शहर में चोरी की ऐसी अनोखी वारदात हुई है, जिसके बारे में जिसने भी सुना वह हैरान रह गया। (Bikaner Crime News) चोर बाइक से आया और फिर कुछ ऐसी चीज चोरी कर ले गया। जिस पर किसी को यकीन भी नहीं हुआ, मगर CCTV में चोर की यह पूरी हरकत कैद हो गई, जिसके बाद अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बाइक से घर के बाहर पहुंचा चोर

यह चोरी की अनोखी वारदात बीकानेर शहर की जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके की बताई जा रही है। यहां खतूरिया कॉलोनी में एक चोर दिनदहाड़े बाइक पर सवार होकर एक घर के बाहर पहुंचा। घर के बाहर धूप में कपड़े सूखे हुए थे, घर की महिला भी वहीं बैठी थी। चोर अचानक कपड़ों के पास आया और धूप में सूख रहे कपड़ों में से महिलाओं के कपड़े चुराकर बाइक से भाग गया।

तार पर सूखे महिलाओं के कपड़े चुराए 

महिला ने चोर को बाइक से आते और महिलाओं के कपड़े लेकर भागते देख लिया। इसके बाद महिला चोर के पीछे दौड़ी, मगर चोर बाइक को तेज रफ्तार में भगा ले गया। इसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसने भी चोर की हरकत के बारे में सुना वह हैरान रह गया। यह पूरी वारदात घर के पास लगे CCTV में भी कैद हो गई। जिसमें बाइक चोर कपड़े चुराकर भागते दिख रहा है।

CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात

चोरी की इस घटना के बारे में मकान मालिक ने जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस को जानकारी दी। इसके साथ ही पुलिस को चोरी की वारदात के CCTV फुटेज भी दिखाए। जिसे देखकर पुलिस भी आश्चर्य में पड़ गई। फिलहाल  में जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें:Bundi: पहले बनाते टेलीग्राम ग्रुप, फिर करते चैटिंग और लगा देते लाखों का चूना!बूंदी पुलिस ने पकड़ी शातिर

यह भी पढ़ें:दौसा में 5 साल का आर्यन लड़ रहा जिंदगी की जंग! 23 घंटे से बोरवेल में फंसा, अब हाईटेक मशीन से बना रहे

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो