• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bikaner Crime News: शहर के होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने मारी रेड, अंदर कमरे का हाल देखकर रह गई दंग

Bikaner Crime News: बीकानेर। शनिवार रात को जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देह व्यापार करवाने वाले रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने शहर के पॉश कॉलोनी में लड़कियों और महिलाओं को बीकानेर में नौकरी दिलवाने के बहाने जबरन...
featured-img

Bikaner Crime News: बीकानेर। शनिवार रात को जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देह व्यापार करवाने वाले रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने शहर के पॉश कॉलोनी में लड़कियों और महिलाओं को बीकानेर में नौकरी दिलवाने के बहाने जबरन देह व्यापार करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में हडकंप मच गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 6 महिलाओं का रेस्क्यू किया है और 4 लोगो को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है और कुछ युवकों को भी गिरफ्तार किया है।

होटल में चल रहा था देह व्यापार का खेल

बीकानेर शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में एक होटल में देह व्यापार का खेल चल रहा था। मामले में आईपीएस रमेश ने जानकारी देते हुए बताया कि एक होटल में देह व्यापार की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने होटल में रेड मारी। जहां होटल में एक महिला ने पुलिस को परिवाद देते हुए बताया कि उसे व उसके साथ कुछ अन्य युवती व महिलाओं को बीकानेर में नौकरी दिलवाने के नाम पर होटल के कमरों में बंद करके रखा जाता है। इनसे जबरन देह व्यापार का काम करवाया जा रहा था। जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरा खुलवाया तो अंदर बंद लड़कियों और महिलाओं का रेस्क्यू किया।

पुलिस ने 8 लड़की व महिलाओं का किया रेस्क्यू

बता दें कि पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 8 लड़कियों और महिलाओं का रेस्क्यू किया है। इनमें 6 युवती भारतीय है तो वहीं 2 थाईलैंड की है। इनको बीकानेर में नौकरी दिलवाने के बहाने होटल के कमरे में बंद रखा जाता था और इनसे जबरन देह वैश्यावृति का काम करवाया जा रहा था। मामले में पुलिस ने होटल संचालक शंकर गहलोत सहित 4 लोगों को धारा 151 में गिरफ्तार किया है। जबकि सीकर निवासी बाबूलाल सैनी, आरिफ, जाकिर सहित अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है और नामजद किया है।

रेस्क्यू की गई महिला व युवती भेजी नारी निकेतन

बता दें कि पुलिस ने होटल से रेस्क्यू की गई महिला व युवतियों को नारी निकेतन भेजा है। जहां पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। फिलहाल पुलिस रेस्क्यू की गई युवती व महिलाओं के परिजनों को जानकारी दे रही है। बताया ज रहा है कि शहर की होटल में काफी समय से महिलाओं व युवतियों से जबरन वैश्यावृति कराई जा रही थी। इनको बीकानेर में नौकरी दिलवाने के नाम पर कमरे में बंद रखा जाता था। पुलिस ने होटल संचालक सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है इसके अलावा कई अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े- बीकानेर में मॉडल की लाश मिलने से सनसनी! फंदे पर लटकती मिली लाश....इंस्टाग्राम पर थे 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स

Bundi News: गैण्डोली थाने में तैनात लापता हेड कांस्टेबल का लगा सुराग, जेब खर्च के लिए निकाले 5 हजार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो