Saturday, April 26, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bikaner: बीकानेर में स्कूल के बाहर से छात्रा का अपहरण कर किया दुष्कर्म ! आरोपी की तलाश जारी 

बीकानेर में स्कूल के बाहर से छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। पुलिस ने पॉक्सो में मुकदमा दर्ज किया है।
featured-img

Bikaner Crime News: राजस्थान के बीकानेर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां स्कूल पढ़ने गई छात्रा को स्कूल के बाहर से अगवा कर लिया गया। (Bikaner Crime News) इसके बाद आरोपी उसे एक मकान पर ले गया। जहां छात्रा से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। अब इस मामले में पीड़िता के परिजनों की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

स्कूल के बाहर से छात्रा का अपहरण कर रेप

बीकानेर में एक छात्रा का स्कूल के बाहर से अपहरण कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लड़की 17 दिसम्बर को घर से स्कूल के लिए निकली थी। इस दौरान आरोपी कार से वहां पहुंचा और स्कूल के बाहर से ही लड़की का अपहरण कर उसे कार में ले गया। आरोपी उसे एक मकान पर ले गया, जहां आरोपी ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। इधर, छात्रा स्कूल टाइम के बाद भी घर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश शुरू की गई।

पीड़िता के परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा

पी़ड़िता के परिजनों का कहना है कि जब बेटी घर नहीं आई तो उसकी तलाश की गई, तब वह बदहवास हालत में मिली। इसके बाद बच्ची से पूछताछ की तो उसने सारी वारदात का खुलासा कर दिया। इसके बाद पीड़िता के परिजनों की ओर से बीकानेर की खाजूवाला पुलिस को शिकायत दी गई है। जिसके आधार पर पुलिस आरोपी दरिंदे की तलाश में जुट गई है।

CCTV में कैद हुई आरोपी की कार

स्कूल के बाहर से छात्रा का जिस कार से अपहरण किया गया था, बताया जा रहा है कि यह कार पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके आधार पर अब पुलिस कार मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही अन्य माध्यमों से भी आरोपी की धरपकड़ की कोशिश की जा रही है। इस मामले मेें पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है, डीएसपी अमरजीत मामले की जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:'भैया...जो पैसे हैं दे दो ये मुझे मार देंगे', जयपुर में लव मैरिज करने वाली युवती की हत्या, फंदे से लटका मिला शव

यह भी पढ़ें:Udaipur: सास की मौत बर्दाश्त नहीं कर पाई बहू...रो-रो कर दे दी जान ! उदयपुर की घटना

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो