राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bikaner: खेत में मिली 10 करोड़ की हेरोइन ! बीकानेर में बेचने की कोशिश कर रहे थे, पुलिस ने दबोचा

बीकानेर में खेत में मिली 10 करोड़ की हेरोइन को बेचने की फिराक में घूम रहे 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
12:04 PM Nov 18, 2024 IST | ALANKAR GOSWAMI

Bikaner Crime News: राजस्थान के बीकानेर में 10 करोड़ की हेरोइन की तस्करी का मामला सामने आया है। (Bikaner Crime News) इस मामले में पुलिस ने हेरोइन बेचने की फिराक में घूम रहे सरगना को साथियों के साथ पकड़ा है, जिसके बाद मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

खेत में मिली 10 करोड़ की हेरोइन

बीकानेर जिले के सीमावर्ती खाजूवाला क्षेत्र में 10 करोड़ की हेरोइन तस्करी का मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह हेरोइन करीब एक साल पहले पाकिस्तान से खेत में गिराई गई थी। इसके बाद जब खेत की निराई-गुडाई का समय आया तो प्रदीप और सचिन को खेत में हेरोइन मिली। पुलिस के मुताबिक दोनों इस हेरोइन को बेचकर मोटी रकम कमाने के लालच में आ गए।

बेचने की कोशिश में 2 गिरफ्तार

दोनों आरोपी मोटा पैसा कमाने के लालच के चक्कर में हेरोइन को बीकानेर में बेचना चाह रहे थे। सचिन ने शहर में हेरोइन का सैम्पल दिखाने के बाद सप्लाई की कोशिश की। जिसकी भनक लगने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में प्रदीप को मुख्य सरगना मान रही है। इस मामले में पुलिस अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ बताई जा रही है।

आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस

पुलिस के मुताबिक 10 करोड़ की हेराइन तस्करी के मामले में मुख्य सरगना सहित दो आरोपियों को पकड़ा गया है। अब पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिसमें हेरोइन मिलने से लेकर इसकी सप्लाई की कोशिश तक के घटना क्रम के बारे में पूछताछ की जाएगी। जिससे इनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें: Dausa: बाराती ने शादी में मचा दिया कोहराम...9 लोगों को कार से कुचला, दुल्हन के भाई की मौत !

यह भी पढ़ें: Bhilwara: भीलवाड़ा में पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़ ! दो बदमाशों को गोली लगी, कांग्रेस नेता के घर पर की थी फायरिंग

Tags :
Bikaner crime newsBikaner NewsRajasthan Newsबीकानेर क्राइम न्यूजबीकानेर न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article