राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

गणेशोत्सव रात में बड़ा खुलासा, 6 आरोपियों की अर्धनग्न परेड के पीछे की छिपी सच्चाई

Crime and Punishment :(अर्जुन अरविंद ) कोटा। जीएडी सर्किल पर आयोजित गणेशोत्सव के दौरान एक आठ साल के बच्चे को निर्वस्त्र कर डांस करवाने, मारपीट करने और वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार 6 आरोपियों की अर्धनग्न परेड...
05:50 PM Sep 15, 2024 IST | Rajesh Singhal

Crime and Punishment :(अर्जुन अरविंद ) कोटा। जीएडी सर्किल पर आयोजित गणेशोत्सव के दौरान एक आठ साल के बच्चे को निर्वस्त्र कर डांस करवाने, मारपीट करने और वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार 6 आरोपियों की अर्धनग्न परेड करवाई। रविवार दोपहर के बाद पुलिस ने आरोपियों को घटनास्थल की तस्दीक के लिए जीएडी सर्किल पर ले जाकर उन्हें जीप से उतारा और पैदल परेड करवाई। इस घटना को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस उपाधीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि 10 और 11 सितंबर की रात को श्रीनाथपुरम इलाके में आरोपियों ने बच्चे को चोरी के शक में पकड़ा और उसे निर्वस्त्र कर डांस करवाया। आरोपियों ने इस बर्बरता का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें बच्चे को खुद को चोर कहने के लिए मजबूर किया गया था।(Kota Court Proceedings)

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, एससी एसटी एक्ट, आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया। न्यायालय ने सभी आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने इस कार्रवाई के माध्यम से आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर का संदेश देने की कोशिश की है।

मामले में ये लोग हैं आरोपी

आरकेपुरम थाना प्रभारी अजीत बागडोलिया ने कहा कि नाबालिग को निर्वस्त्र कर डांस करवाने और मारपीट करने, बालक से यह बुलवाने कि वह चोर है, के मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार आरोपियो में क्षितिज उर्फ बिट्टू गुर्जर, ययाती उपाध्याय उर्फ गुनगुन, आशीष उपाध्याय उर्फ मिक्की ,गौरव सैनी, संदीप सिंह उर्फ राहुल, बननाश, सुमित कुमार शामिल हैं।(Kota Police Action)

3 घंटे तक किया था प्रताड़ित

पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों ने बालक पर तार चोरी का आरोप लगाते हुए 10 और 11 सितंबर की रात को उसे पकड़ा था। उसके कपड़े उतार कर चारों तरफ कुर्सियां लगाकर आरोपियों ने फिल्मी गाने चलाकर बालक से डांस करवाया। डराया धमकाया। जूते से बार-बार पीटा। उससे बुलवाया- 'मैं चोर हूं, बड़ा होकर भी बड़ा चोर बनूंगा।'(Criminal Justice)

Tags :
Kota ArrestsKota Child AbuseKota Child ProtectionKota Court ProceedingsKota Crime ReportKota Crime UpdateKota Law EnforcementKota NewsKota Police ActionKota Viral Video Kota Crime Alertspolice newssocial media viral
Next Article