राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara:19 साल की युवती ने रेप और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर कीटनाशक पीकर दी जान, चार महीने की गर्भवती थी!

Rajasthan rape case: (प्रेमकुमार गढ़वाल) हाल ही में राजस्थान के बीगोद में एक अत्यंत दुखद घटना सामने आई है, जहां एक 19 वर्षीय युवती ने रेप और ब्लैकमेलिंग (Rajasthan rape case) की शिकार होकर कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। यह...
04:36 PM Oct 21, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan rape case: (प्रेमकुमार गढ़वाल) हाल ही में राजस्थान के बीगोद में एक अत्यंत दुखद घटना सामने आई है, जहां एक 19 वर्षीय युवती ने रेप और ब्लैकमेलिंग (Rajasthan rape case) की शिकार होकर कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। यह घटना न केवल एक व्यक्तिगत त्रासदी है, बल्कि यह हमारे समाज में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों और उनके प्रति संवेदनशीलता की कमी को भी उजागर करती है। इस मामले ने उन सवालों को जन्म दिया है जो न केवल पीड़ित की न्याय की मांग करते हैं, बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर करते हैं कि क्या हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा की कोई अहमियत रह गई है।

बिगोद में एक दिल दहला देने वाली घटना में, 19 साल की एक गर्भवती युवती ने रेप और ब्लैकमेलिंग के शिकार होने के बाद कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी। सोमवार को उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले में परिवार ने आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की है।

मामले का विवरण

पिता ने 16 अक्टूबर को बीगोद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को मेहताजी का खेड़ा निवासी अनिल कुमार ने एक साल से लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। बेटी ने अपने पिता को बताया था कि अनिल उसे अकेले में जबरदस्ती परेशान कर रहा है। बावजूद इसके कि अनिल के पिता ने गलती स्वीकारते हुए उसे चेतावनी दी थी, वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

आत्महत्या का कारण

10 अक्टूबर को, युवती ने अपनी परेशानी से तंग आकर कीटनाशक पी लिया। उसके पिता ने जब उसे उल्टी करते हुए देखा, तो तुरंत जिला अस्पताल ले गए। रास्ते में उसने बताया कि अनिल उसे लगातार धमका रहा था कि यदि वह उससे विवाह नहीं करती, तो उसे बदनाम कर देगा। अस्पताल में इलाज के दौरान, डॉक्टरों ने बताया कि युवती चार माह की गर्भवती थी।

परिजनों की मांग

युवती की मौत के बाद, उसके परिजनों ने मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन किया और आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन परिजन संतुष्ट नहीं हैं और उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: राजस्थान के कपड़ा कारोबारी की सूरत में सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार कार बनी काल !

यह भी पढ़ें:Ajmer: करवा चौथ पर पूजा के बाद सैर पर निकला था परिवार, बाइक की टक्कर से पत्नी की मौत, पति-बेटियां घायल

Tags :
bhilwaBhilwara Crimebhilwara crime newsbhilwara daily newsbhilwara hindi newsBhilwara Rape Murder CasePregnant VictimRajasthan Rape CaseRape Blackmailing Case BhilwaraSection376अपराध
Next Article