राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

5 राज्य, 100 से ज्यादा वारदात, भीलवाड़ा पुलिस ने पकड़े अंतर्राज्यीय गैंग के 7 बदमाश

Bhilwara Crime News: भीलवाड़ा। राजस्थान की भीलवाड़ा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय राजकुमार बांछड़ा गैंग के 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों की गैंग अब तक राजस्थान के अलावा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र में चोरी-डकैती...
08:12 PM Jul 30, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Bhilwara Crime News: भीलवाड़ा। राजस्थान की भीलवाड़ा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय राजकुमार बांछड़ा गैंग के 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों की गैंग अब तक राजस्थान के अलावा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र में चोरी-डकैती की 100 से ज्यादा वारदात कर चुकी है।

बिजौलियां में की थी लूट की वारदात

भीलवाड़ा SP राजन दुष्यंत के मुताबिक 17 जुलाई को बिजौलियां थाना इलाके में रात को कैलाशचंद्र खटीक के घर में घुसकर धमकाने का मामला आया था। बदमाश पिस्टल दिखाकर कैलाश के घर से सोने-चांदी के जेवरात और 60 हजार की नकदी लूट ले गए थे। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगाया। इसके बाद सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है।(Bhilwara Crime News)

कच्चे रास्ते से पैदल आती पूरी गैंग

पुलिस का कहना है कि गैंग के बदमाश वाहनों को दूर खड़ा कर कच्चे रास्ते से पैदल-पैदल कॉलोनी तक आते। एक साथी बाहर खड़ा हो जाता, दूसरा मकान में अंदर जाकर वारदात करता था। अगर परिवार जाग जाता तो बदमाश पिस्टल दिखाकर उसे डरा देते। वारदात के बाद पैदल ही कच्चे रास्ते से वापस लौटते और नियत जगह खड़े वाहन में बैठकर फरार हो जाते। बदमाश चोरी के माल को भी तुरंत ठिकाने लगा देते थे।

5 राज्यों में कर चुके 100 से ज्यादा वारदात

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों ने राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र में 100 से ज्यादा लूट, डकैती और नकबजनी की वारदात करना कबूल किया है। राजस्थान में गैंग भीलवाड़ा के साथ ही जयपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, दौसा, पाली, सिरोही, उदयपुर, बासंवाडा, चितौडगढ़, अजमेर में भी 28 वारदातों को अंजाम दे चुकी है। पुलिस ने गैंग के 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं इनसे 2 कार, देशी कट्टा भी बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें : जयपुर पहुंची दिल्ली कोचिंग कांड की आंच, नगर निगम का जोरदार एक्शन....गुरुकृपा और कलाम कोचिंग के सेंटर सील

यह भी पढ़ें : अजमेर में थानेदारों से मंथली वसूली के मामले में 11 साल बाद फैसला, IPS राजेश मीणा सहित सभी आरोपी बरी

Tags :
bhilwara crime newsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsभीलवाड़ा न्यूजराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article