Bhilwara News : गैंगरेप कर लड़की को भट्टी में जिंदा जलाने के मामले में दो भाई दोषी करार, आज होगा सजा का ऐलान
Bhilwara News : भीलवाड़ा। राजस्थान में गैंगरेप के बाद लड़की को भट्टी में जिंदा जला देने के बहुचर्चित मामले में अदालत ने दो भाइयों को दोषी करार दिया है। आज यानी सोमवार 20 मई को इन दोनों को सजा सुनाई जाएगी। इस मामले में सात आरोपियों को कोर्ट ने दोष मुक्त कर दिया है।
पॉक्सो कोर्ट ने 2 आरोपियों को माना दोषी
भीलवाड़ा की पॉक्सो स्पेशल कोर्ट-2 ने जिले में हुए इस दिल दहलाने वाले मामले में शनिवार को अपना फैसला सुरक्षित रखा। इस मामले में 9 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इनमें से दो भाइयों को अदालत ने दोषी माना है। जबकि सात को दोष मुक्त कर दिया गया है।
सोमवार को होगा सजा का ऐलान
गैंगरेप और हत्या के इस मामले में जिन दो भाइयों को दोषी माना गया है, उनकी सजा के बिंदु पर अदालत में सोमवार को सुनवाई होगी। इसके बाद फैसला सुनाया जाएगा। वहीं जिन आरोपियों को दोषमुक्त किया गया है। उनको लेकर सरकार की ओर से पैरवी कर रहे विशिष्ट लोक अभियोजक ने हाईकोर्ट में अपील करने की बात कही है।
अदालत परिसर में रहे कड़े सुरक्षा इंतजाम
गैंगरेप और हत्या के इस जघन्य मामले में सुनवाई के दौरान अदालत परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। हथियारबंद जवानों के साथ आरएसी बटालियन तैनात की गई। वहीं एएसपी विमल सिंह नेहरा और डीएसपी सिटी भी मुस्तैद नजर आए।
यह भी पढ़ें : Jaipur News: महज 10 दिन में हुआ 14 साल पुरानी शादी का अंत, भरण-पोषण के लिए पति ने दिए 3 करोड़ रुपए
गैंगरेप के बाद भट्टी में जिंदा जला दी थी लड़की
गैंगरेप और हत्या की यह वारदात 2 अगस्त 2023 को हुई थी। पुलिस के मुताबिक दो आरोपियों ने खेत पर बकरी चराने गई लड़की से गैंगरेप किया और फिर बेहोशी की हालत में उसे कोयले की भट्टी में डालकर जिंदा जला दिया।
यह भी पढ़ें : Dungarpur News: बेरहम पिता ने चाकू मारकर 3 साल के मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट, घर में खोदी मिली क्रब
यह भी पढ़ें : Alwar Crime News: अलवर में विधवा से सामूहिक दुष्कर्म, अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बनाते रहे हवस का शिकार