• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: गुजरात में राजस्थानी छात्र की मौत से आक्रोश ! गोंडल के पूर्व विधायक के बेटे का क्यों फूंका पुतला ?

भीलवाड़ा के छात्र की गुजरात के गोंडल में मौत के बाद परिजनों ने पूर्व विधायक जयराज जडेजा के बेटे पर आरोप लगाए हैं।
featured-img

Bhilwara News Rajasthan: राजस्थान के भीलवाड़ा के एक छात्र की गुजरात में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। (Bhilwara News Rajasthan) छात्र के पिता ने बेटे को अगवा कर हत्या का आरोप लगाया है और अब छात्र की मौत की CBI जांच की मांग की जा रही है। छात्र के पिता का आरोप है कि इस मामले में गुजरात के गोंडल के पूर्व विधायक का बेटा शामिल है, जिसके बाद इस मामले में राजस्थान से गुजरात तक सियासत गरमाती दिख रही है।

गुजरात में राजस्थानी छात्र की संदिग्ध मौत

भीलवाड़ा के जबरकिया के स्टूडेंट राजकुमार जाट की गुजरात के राजकोट जिले के गोंडल में संदिग्ध मौत हो गई। मृतक के पिता का आरोप है कि उनके बेटे राजकुमार को अगवा कर उसकी हत्या की गई। उन्होंने गौंडल के पूर्व विधायक जयराज जड़ेजा और वर्तमान विधायक गीताबा के बेटे गणेश जड़ेजा और उसके साथियों पर आरोप लगाया है और मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। इस मांग को लेकर आज सोमवार को भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया।

राजस्थान से गुजरात तक प्रदर्शन की चेतावनी

भीलवाड़ा में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन में जुटे लोगों ने छात्र की संदिग्ध मौत की CBI जांच की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। इस दौरान लोगों ने कहा कि अगर इस घटना की CBI जांच नहीं हुई और दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो राजस्थान से गुजरात तक प्रदर्शन किया जाएगा। इससे पहले प्रदर्शन में शामिल लोगों ने गोंडल के पूर्व विधायक जयराज जडेजा के बेटे गणेश का पुतला फूंककर आक्रोश जाहिर किया।

पूर्व विधायक के बेटे का क्या कनेक्शन?

भीलवाड़ा के छात्र राजकुमार की गुजरात के गोंडल में संदिग्ध मौत के मामले में मृतक छात्र के पिता का आरोप है कि वह खुद बेटे के साथ बाइख से जा रहे थे, रास्ते में उनसे मारपीट की गई। इसके बाद चार मार्च को रात को कुछ आरोपी बेटे को उठा ले गए और 9 मार्च को एक्सीडेंट में मौत बताकर बेटे का शव हमें सौंप दिया गया। रतनलाल का आरोप है कि उनके बेटे की गोंडल के पूर्व विधायक जयराज जड़ेजा और वर्तमान विधायक गीता बा के बेटे गणेश जड़ेजा और उसके साथियों ने हत्या की है। उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है, इसलिए घटना की CBI जांच हो।

CBI जांच के साथ पॉलिग्राफी टेस्ट की मांग

भीलवाड़ा के छात्र राजकुमार की गोंडल में संदिग्ध मौत के मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, पूर्व मंत्री रामलाल जाट, कपासन के पूर्व विधायक बद्रीलाल, नारायण भदाला सहित कई लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मामले की CBI जांच कराने के साथ जयराज जडेजा के घर के आसपास के CCTV फुटेज की जांच करवाने, सभी आरोपियों का पॉलीग्राफी टेस्ट करवाने, रिपोर्ट को सार्वजनिक करने, गुजरात सरकार से पीडि़त परिवार के साथ सभी राजस्थानी परिवारों को सुरक्षा दिलाने की मांग की है।

क्या है राजस्थानी छात्र की मौत का मामला?

राजस्थान के भीलवाड़ा के जबरकिया के रतनालाल जाट पिछले 30 सालों से गुजरात के राजकोट के गोंडल में व्यवसाय करते हैं। उनका बेटा राजकुमार भी वहीं से UPSC की तैयारी कर रहा था। पिता का आरोप है कि चार मार्च को कुछ लोग बेटे को घर से अगवा कर ले गए, इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। राजकुमार के शरीर पर चोटों के कई निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका है औ परिजन पूर्व विधायक जयराज के बेटे गणेश पर आरोप लगा रहे हैं। मगर पुलिस एक्सीडेंट केस बता रही है, ऐसे में अब परिजन छात्र की संदिग्ध मौत की CBI जांच की मांग कर रहे हैं।

(भीलवाड़ा से प्रेमकुमार गढ़वाल की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Rajasthan: तारबंदी पार कर भारतीय सीमा में घुसी पाकिस्तानी महिला, क्यों नहीं लौटना चाहती पाक?

यह भी पढ़ें: रेवंतराम डांगा के आरोपों पर बोले हनुमान बेनीवाल! "जहां भी रहेंगे, वही हरकतें करेंगे, यही उनका काम है

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो