• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

दहेज के लिए हत्या? शादी के डेढ़ साल बाद विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, शक के घेरे में ससुराल वाले में

Mysterious Circumstances of Death: (प्रेमकुमार गढ़वाल)। सुभाषनगर थाना क्षेत्र के शिव नगर में एक विवाहिता की रहस्यमय (Mysterious Circumstances of Death)  परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मायके वालों के पहुंचने पर शव पर चोट...
featured-img

Mysterious Circumstances of Death: (प्रेमकुमार गढ़वाल)। सुभाषनगर थाना क्षेत्र के शिव नगर में एक विवाहिता की रहस्यमय (Mysterious Circumstances of Death)  परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मायके वालों के पहुंचने पर शव पर चोट के कई निशान मिलने से मामला और गंभीर हो गया। मृतका के ससुराल वालों ने पहले महिला के बीमार होने की जानकारी दी थी, लेकिन जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्हें सच्चाई कुछ और ही नजर आई। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिससे अब पूरे मामले की जांच शुरू हो चुकी है।

करेड़ा थाने के गोरख्या निवासी भिखाराम पुत्र गोपीलाल लौहार ने अपनी बेटी निरमा की संदिग्ध मौत को लेकर सुभाषनगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। भिखाराम ने बताया कि डेढ़ साल पहले उन्होंने अपनी बेटी निरमा की शादी सुरास निवासी कमलेश लौहार के साथ हिंदू रीतिरिवाज से की थी। लेकिन विवाह के बाद से ही पति का व्यवहार निरमा के प्रति सही नहीं रहा।

दहेज में 5 लाख की मांग, जान से मारने की धमकी

भिखाराम का आरोप है कि शादी के तुरंत बाद ही निरमा से 5 लाख रुपये दहेज की मांग की जाने लगी। पति कमलेश उसे दहेज नहीं देने पर मारपीट करता और जान से मारने की धमकी देता था। निरमा को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा।

मातमी माहौल में भी मारपीट

रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में भिखाराम की बड़ी माताजी का निधन हुआ था, और शोक व्यक्त करने के लिए निरमा और कमलेश भी वहां पहुंचे थे। वहां भी कमलेश ने निरमा के साथ मारपीट की और उसे जबरन शिव नगर ले गया।

फोन पर किया दहेज मांगने का खुलासा

निरमा ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले अपने पिता को फोन कर बताया कि उसका पति कमलेश और ससुर सांवर लौहार उससे दहेज की मांग कर रहे हैं। निरमा ने यह भी कहा कि दहेज नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

ससुर ने दी बीमार होने की सूचना

भिखाराम ने बताया कि रात 2:12 बजे निरमा के ससुर जगदीश लौहार का फोन आया कि उनकी बेटी बीमार हो गई है और उन्हें तुरंत अरिहंत हॉस्पिटल आना होगा। जब भिखाराम और परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें निरमा का शव वहां पड़ा मिला, और उसके शरीर पर चोटों के कई निशान थे।

पोस्टमार्टम के दौरान मारपीट

भिखाराम ने आरोप लगाया कि जब वे शव को पोस्टमार्टम के लिए करेड़ा अस्पताल ले जाने लगे, तो आरोपित पति और उसके परिवार ने शव को सुरास गांव के पास ले जाकर पिता और अन्य परिजनों से मारपीट की। आखिरकार, किसी तरह वे शव को जिला अस्पताल ले आए, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।

पुलिस की कार्रवाई

सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया जा चुका है और भिखाराम की शिकायत पर पति कमलेश के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Dausa: एक पल की खुशी में छिपा था मौत का सच...अभिषेक मीणा की तैराकी ने क्यों लिया उसका जीवन? जानें सच्चाई!

यह भी पढ़ें: Rajasthan Assembly By-Election: बीजेपी के बाद चुनावी मोड में आई कांग्रेस, 7 सीटों पर उतारे AICC इन्चार्ज

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो