• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bhilwara News: नाबालिग बेटा-बेटी को लेकर कुएं में कूदी मां, डूबने से तीनों की मौत, जानिए क्या है मामला...

Bhilwara News: भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले में पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने 9 माह के बेटे और 7 माह की बेटी के साथ कुएं में छलांग लगा दी। घटना में तीनों की मौत हो गई। घटना जिले के सालरा...
featured-img

Bhilwara News: भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले में पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने 9 माह के बेटे और 7 माह की बेटी के साथ कुएं में छलांग लगा दी। घटना में तीनों की मौत हो गई। घटना जिले के सालरा गांव की है। इस घटना के बाद जहां परिवार में कोहराम मच गया तो वहीं पूरे गांव में मातम छा गया। हर किसी की जुबान पर इस घटना को लेकर चर्चा थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव को कुएं से बाहर निकलवाकर मोचर्री  में भिजवाया।

बेटा-बेटी को लेकर कुएं में कूदी महिला

मामले में सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि सालरा निवासी राजू देवी गाडरी व उसके पति उदयलाल गाडरी के बीच पारिवारिक कलह चल रहा था। पारिवाहिक कलह के चलते महिला सोमवार सुबह करीब 5 बजे अपनी बेटी और बेटे को लेकर चली गई। करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित अपने ही कुएं पर पहुंची और बेटी-बेटे सहित कुएं में कूद गई।

परिजनों ने किया तलाश

बता दें कि जब घर पर महिला नहीं मिली तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान परिजनों को इस घटना का पता लगा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को मोर्चरी भिजवा दिया है।

मृतका के भाई ने लगाए आरोप

बता दें कि महिला, बेटा और बेटी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में भी मातम छा गया है। मृतका के भाई का आरोप है कि उसकी बहन को पिता के नाम की जमीन अपने नाम कराने के लिए ससुराल वाले प्रताडि़त और परेशान कर रहे थे और इसी के चलते बहन, भांजे व भांजी की हत्या कर दी। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।

यह भी पढे- Jaipur News: गोवंश पर तेजाब डालने का मामला आया सामने, पूर्व सीएम की बहू ने बस्सी थाने में दर्ज कराया मामला

Alwar Gangrape News: छत पर नहाती हुई नाबालिग बहन का बनाया अश्लील वीडियो, फिर किया रेप, बाद में दो साथियों को भी बुलाया...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो